A
Hindi News भारत राष्ट्रीय परमाणू हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करने की नीति को भविष्य में बदल सकता है भारत, रक्षा मंत्री ने दिए संकेत

परमाणू हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करने की नीति को भविष्य में बदल सकता है भारत, रक्षा मंत्री ने दिए संकेत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस नीति में बदलाव भी हो सकता है

India has strictly adhered to No First Use doctrine for nuclear weapons says Rajnath Singh- India TV Hindi Image Source : RAJNATH SINGH TWITTER India has strictly adhered to No First Use doctrine for nuclear weapons, What happens in future depends on the circumstances says Rajnath Singh

नई दिल्ली। परमाणू हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अभीतक भारत की नीति यही है कि हम इस बम का तभी इस्तेमाल करेंगे जब कोई हमारे ऊपर परमाणू हमला करेगा, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस नीति में बदलाव भी हो सकता है। शुक्रवार को पोखरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसको लेकर बयान दिया।

रक्षा मंत्री ने कहा ‘’अभीतक हमारी परमाणू नीति यही है कि हम पहला इस्तेमाल नहीं करेंगे, भविष्य में क्या होता है यह उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करता है’’। रक्षा मंत्री शुक्रवार को राजस्थान में पोखरण के दौरे पर हैं और उन्होंने बाद में अपने ट्विटर हेंडल से भी यही बयान जारी किया है।

रक्षामंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘’पोखरण वह क्षेत्र है जिसने भारत को परमाणु शक्ति बनाने के अटल जी के दृढ़ संकल्प को देखा और अभी तक नो फर्स्ट यूज (परमाणू हथियारों के इस्तेमाल) के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध है। भारत ने इस सिद्धांत का कड़ाई से पालन किया है। भविष्य में क्या होता है यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है।''

राजनाथ सिंह ने आगे ट्वीट किया ‘’भारत को एक जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र का दर्जा मिला है और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए यह राष्ट्रीय गौरव का विषय है। राष्ट्र अटल जी की महानता का ऋणी रहेगा।‘’

Latest India News