A
Hindi News भारत राष्ट्रीय खुशखबरी! रेल यात्रियों को मिलेगी और राहत, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान, जानिए रूट, टाइमिंग, स्टॉपेज

खुशखबरी! रेल यात्रियों को मिलेगी और राहत, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान, जानिए रूट, टाइमिंग, स्टॉपेज

रेलवे ने एकबार फिर यात्रियों को खुशखबरी दी है। उत्तर रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

खुशखबरी! रेल यात्रियों को मिलेगी और राहत, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान, जानिए रूट, टाइमिंग, स्टॉपेज- India TV Hindi Image Source : INDIA TV खुशखबरी! रेल यात्रियों को मिलेगी और राहत, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान, जानिए रूट, टाइमिंग, स्टॉपेज

नई दिल्ली: रेलवे ने एकबार फिर यात्रियों को खुशखबरी दी है। उत्तर रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए तीन आरक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहली ट्रेन प्रयागराज-उधमपुर-प्रयागराज (ट्रेन संख्या 04131/04132) है। दूसरी ट्रेन ग्वालियर और बरौनी (ट्रेन संख्या 04185/04146) के बीच चलेगी । वहीं तीसरी ट्रेन बांद्रा टर्मिनस और सराय रोहिल्ला (ट्रेन संख्या-09249/09250) के बीच चलाई जाएगी। 

पढ़ें:गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बनाई आंदोलन की नई रणनीति, अब करेंगे यह काम

उत्तर रेलवे से प्राप्त सूचना के मुताबिक प्रयागराज से ट्रेन संख्या 04131 शाम 4 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.45 पर यह ट्रेन उधमपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (04132) शाम 03.40 पर उधमपुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर एक बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन हफ्ते में तीन दिन होगा।

वहीं ग्वालियर से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन (04185) दोपहर 12 बजे ग्वालियर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर12.50 पर बरौनी पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (04132) शाम 6.45 पर ग्वालियर के लिए रवाना होगी और 20.35 पर ग्वालियर पहुंचेगी।  उत्तर रेलवे ने एक मार्च से इस ट्रेन को रोजाना चलाने का फैसला लिया है। 

पढ़ें:- यात्रीगण ध्यान दें! स्पेशल ट्रेन की बदल गई है टाइमिंग, स्टेशन पहुंचने से पहले रहें अपडेट

बांद्रा से सराय रोहिल्ला के बीच 24 फरवरी से साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। यह ट्रेन (09249) बांद्रा से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.35 पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (09250) शाम 4.15 पर दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर बाद तीन बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन हर बुधवार को को बांद्रा टर्मिनस से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए रवाना होगी जबकि वापसी में यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से हर गुरुवार शाम को रवाना होगी।

पढ़ें:- ट्रेनों की पोजिशन जानकर ही घर से निकलें यात्री, कई ट्रेनों का रूट बदला

उधर, वेस्टर्न रेलवे ने भी सात स्पेशल ट्रेनों चलाने का ऐलान किया है। इनमें बांद्रा टर्मिनस-वेरावल  (09217/09218) स्पेशल, 09239/09240 हापा बिलासपुर सुपरफास्ट स्पेशल, 09575/ 09576 ओखा-नाथद्वारा  स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।

पढ़ें:- किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी ने किया दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला, बाल-बाल बची SHO की जान

 

Latest India News