A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे चक्रवात प्रभावित ओडिशा का दौरा, राहत कार्यों की होगी समीक्षा

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे चक्रवात प्रभावित ओडिशा का दौरा, राहत कार्यों की होगी समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात फोनी से प्रभावित ओडिशा के विभिन्न जिलों में स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को यहां आएंगे।

Narendra Modi- India TV Hindi Narendra Modi

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात फोनी से प्रभावित ओडिशा के विभिन्न जिलों में स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को यहां आएंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नगर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे और पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों में चक्रवात के बाद की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। 

हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर ही राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ राहत और बहाली कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस बीच तटीय ओडिशा में भयंकर तूफान के दो दिन बाद रविवार को चक्रवात में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई। तूफान के कारण राज्य में व्यापक विनाश हुआ है। 

Latest India News