A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 8 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 8 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

पीपल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) प्लाटून नंबर 1 का 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर आईटीबीपी से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

security forces Arrest 8 Lakh Prize Naxalite- India TV Hindi Image Source : INDIA TV security forces Arrest 8 Lakh Prize Naxalite

नई दिल्ली। पीपल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) प्लाटून नंबर 1 का 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर आईटीबीपी से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। छुरिया चैकी जोब क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटेंगा से पेण्ड्रीडीह जाने वाले जंगल रास्ते में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में माओवादी हुए डीवीसी कमांडर डेविड उर्फ उमेश एके-47, पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

घायल माओवादी को कमर के पास गोली लगी थी। घायल माओवादी के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन ने 8 लाख रूपए का ईनाम घोषित था। बीते मंगलवार (30.06.2020) को राजनांदगांव पुलिस को मुखबिर  से सूचना मिली थी कि नक्सली थाना छुरिया के चैकी जोब एरिया से थाना बाघनदी की ओर क्रास करने वाले हैं। इस सूचना पर जिला पुलिस और 38वीं वाहिनी आईटीबीपी छुरिया बोरतलाव से जिला बल एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी नक्सलियों के क्रांसिंग पाईन्ट पर एम्बुश प्लान कर पार्टी रवाना की गई।

गांव कटेंगा से पेण्ड्रीडीह जाने वाले रास्ते में एम्बुश की कार्यवाही के दौरान रात्रि करीबन 11.00 बजे 09 से 10 नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को पहले देखकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस पार्टी ने भी आत्म रक्षा में फायरिंग की। नक्सली अपने आपको कमजोर पड़ता देख रात्रि का फायदा उठाकर घने जंगल की ओर भागने में सफल रहे। रात्रि में घोर अंधेरा होने कारण पुलिस पार्टी द्वारा सुबह तक घटना स्थल की घेराबंदी कर बैठी रही।

पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम खोभा गांव को सर्च करने के दौरान एक घायल नक्सली को पकड़ा गया। घायल नक्सली द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम डेविड उर्फ उमेश साकिन सावली थाना कोरची जिला गढ़चिरौली का रहने वाला जो एमएमसी जोन के प्लाटून नम्बर-01 का कमाण्डर/डीवीसी मेम्बर एवं स्माल एक्शन टीम का इंचार्ज होना बताया गया।

घायल नक्सली के पास से 01 नग एके-47, 03 नग मैग्जिन, कारतूस- 54 नग, 01 नग पिस्टल, 02 नग मैग्जिन, 13 नग कारतूस, वाकी टाकी 01 नग, मेडिकल सामान, दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया। उक्त नक्सली खिलाफ जिला राजनांदगांव, गढ़चिरौली, गोंदिया (महा.) एवं बालाघाट जिले में हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला जैसे दर्जनों अपराध दर्ज है। माओवादी के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 8,00,000/- रूपये का ईनाम घोषित है। घायल माओवादी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है।

Latest India News