बेंगलुरु के विवेक नगर इलाके से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रोड एक्सीडेंट में मां और उसके छोटे बेटे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह 6.45 से 6.50 बजे के बीच हुई जब संगीता अपने बेटे को पैदल स्कूल ले जा रही थी। तभी एक बस ने सड़क पर मां-बेटे को भीषण टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों को बेहद गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस को संदेह है कि वह मौके पर जमा हुए गुस्साए निवासियों के हमले के डर से घबरा गया होगा। उसका पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। कॉलेज की बस टीचर्स को लेकर जा रही थी। पुलिस ने कहा कि चालक यू-टर्न ले रहा था और उसने मां और बेटे को सड़क पार करते हुए नहीं देखा, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई।
नूंह में आपस में टकराए कई वाहन, आग लगने से दो लोगों की मौत
वहीं, हरियाणा के नूंह जिले से कई वाहनों के आपस में टकराने के कारण आग लगने से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। नूंह जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह घने कोहरे की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए। इस वजह से उनमें आग लग गई और एक ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह लगभग 7:30 बजे हुई। हादसे के बाद लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें-
नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई जान जाने की असली वजह
Latest India News