A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एयर इंडिया की दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, सामान का डिब्बा फंसने से क्षतिग्रस्त हुआ हिस्सा

एयर इंडिया की दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, सामान का डिब्बा फंसने से क्षतिग्रस्त हुआ हिस्सा

आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक एयर इंडिया विमान के इंजन में सामान का डिब्बा फंस जाने के कारण उसे नुकसान पहुंचा। ईरान के हवाई क्षेत्र के अप्रत्याशित रूप से बंद होने के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा।

Air India,Air India engine damage,Delhi airport, India- India TV Hindi Image Source : FREEPIK फ्लाइट में आई खराबी। (प्रतीकात्मक फोटो)

आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक एयर इंडिया विमान के इंजन में सामान का डिब्बा फंस जाने के कारण उसे नुकसान पहुंचा। एयरलाइन के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एयरबस ए350 विमान हवाई अड्डे पर घने कोहरे में टैक्सी कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया है कि, 'एयर इंडिया पुष्टि करती है कि दिल्ली से न्यूयॉर्क (जेएफके) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई101 को ईरान के हवाई क्षेत्र के अप्रत्याशित रूप से बंद होने के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा, जिससे उसके नियोजित मार्ग पर असर पड़ा।'

इस तरह हुई घटना 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में एयरलाइन के हवाले से बताया गया है कि, दिल्ली में लैंड करते समय घने कोहरे में टैक्सी करते समय विमान किसी बाहरी वस्तु की चपेट में आ गया जिससे विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि घटना के दौरान विमान को निर्धारित पार्किंग स्थल पर सुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया गया, जिससे विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। एयर इंडिया ने कहा कि विमान को फिलहाल गहन जांच और आवश्यक मरम्मत के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है। 

जिम्मेदार बोले

इस घटना पर प्रवक्ता ने कहा कि, 'एयर इंडिया अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है और उनकी सुविधा के अनुसार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और धन वापसी की व्यवस्था करने में सक्रिय रूप से सहायता कर रही है। एयर इंडिया के लिए सुरक्षा सर्वोपरि प्राथमिकता है और एयरलाइन इस समय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।' 

Latest India News