A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमित शाह ने हरिद्वार में किया 'पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल' का उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगी कई अहम सुविधाएं

अमित शाह ने हरिद्वार में किया 'पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल' का उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगी कई अहम सुविधाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में ‘पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया। यह अस्पताल योग, आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के समन्वय से विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल का उद्घाटन किया।

हरिद्वार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में 'पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल' का उद्घाटन किया। यह अस्पताल योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के समन्वय से लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेगा। उद्घाटन समारोह में योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम की इस पहल की खूब सराहना की।

शाह ने पतंजलि योगपीठ परिसर में ही किया रात्रि विश्राम

पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में हार्ट, ब्रेन, स्पाइन आदि की सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह नागरिकों को आपातकालीन और गंभीर बीमारियों में उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगा। बुधवार की रात गृह मंत्री अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ परिसर में ही रात्रि विश्राम किया। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, सनातन जीवन पद्धति और ऋषियों की ज्ञान विरासत को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने के विषय पर योगगुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण महाराज से विस्तार से विमर्श किया।

पतंजलि की भविष्य की भूमिका के बारे में शाह ने ली जानकारी

शाह ने विमर्श के दौरान पतंजलि द्वारा भविष्य में इस दिशा में निभाई जाने वाली अग्रणी भूमिका के बारे में भी जानकारी ली। गृह मंत्री के आगमन से पतंजलि परिवार में गौरव, प्रेरणा और नई ऊर्जा का संचार होने की बात कही जा रही है। पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से योगगुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कई संतों, भक्तों, शिष्यों, पतंजलि गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम के विद्यार्थियों के साथ गृह मंत्री का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ भारतीय परंपरा और आधुनिकता के मेल को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।

Latest India News