A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने यंग अफसरों के साथ किए Pushups, देखें IMA की पासिंग आउट परेड का वीडियो

आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने यंग अफसरों के साथ किए Pushups, देखें IMA की पासिंग आउट परेड का वीडियो

Army Chief Upendra Dwivedi Pushups: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने IMA देहरादून की पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के साथ पुश-अप्स लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Upendra Dwivedi Pushups- India TV Hindi Image Source : REPORTERS INPUT IMA की पासिंग आउट परेड में आर्मी चीफ ने Pushups किए।

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शनिवार (13 दिसंबर) को आयोजित पासिंग आउट परेड में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी का मन मोह लिया। परेड में थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने युवा अफसरों संग Pushups लगाकर ना केवल अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया, बल्कि कैडेट्स का हौसला भी बढ़ाया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में जनरल उपेंद्र द्विवेदी को पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के साथ Pushups करते हुए देखा जा सकता है। इस प्रेरणादायक क्षण ने वहां मौजूद लोगों और देशभर के युवाओं को बहुत प्रभावित किया।

पासिंग आउट परेड में आर्मी चीफ द्विवेदी

बता दें कि ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर पर हुए इस भव्य पासिंग आउट परेड में टोटल 491 कैडेट्स ने भाग लिया, जिन्हें अब भारतीय फौज में अफसर के तौर पर कमीशन दिया जाएगा। इस परेड में टोटल 525 कैडेट्स शामिल हुए, जबकि जनरल द्विवेदी इस कार्यक्रम के रिव्यूइंग ऑफिसर रहे।

मित्र देश के इतने कैडेट्स भी थे शामिल

जान लें कि इनमें 491 भारतीय कैडेट्स के अलावा 14 मित्र देशों के 34 विदेशी कैडेट्स भी थे। ये सभी कैडेट्स 157वें रेगुलर कोर्स, 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स, 46वें टेक्निकल एंट्री स्कीम और टेरिटोरियल आर्मी ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम 2023 कोर्स का पार्ट थे। यह समारोह समर्पण, नेतृत्व और अनुशासन का प्रतीक बनकर उभरा।

ACA निश्कल द्विवेदी ने जीता गोल्ड मेडल

ट्रेनिंग में अपने प्रदर्शन के लिए युवा अफसरों को मेडल भी दिए गए। ट्रेनिंग में पहला स्थान पाने के लिए ACA निश्कल द्विवेदी ने गोल्ड मेडल और ''स्वॉर्ड ऑफ ऑनर'' प्राप्त किया। वहीं, बीयूओ बादल यादव ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं, तीसरे नंबर के लिए कांस्य पदक SUO कमलजीत सिंह ने जीता।

ये भी पढ़ें-

लकड़ी चोरी पर उतरा ISIS मॉड्यूल, गड़बड़झाले पर ऐसे हुआ बड़ा खुलासा

ट्रंप के दावों की एक बार फिर उड़ीं धज्जियां, थाईलैंड ने कहा- 'कोई सीजफायर नहीं, कंबोडिया पर हमले जारी रहेंगे'

Latest India News