चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की 'हैट्रिक'... मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर कब्जा
Chandigarh New Mayor: चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों में बीजेपी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तीनों पदों पर जीत दर्ज की है।

Chandigarh New Mayor: चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों में बीजेपी ने एकतरफ़ा जीत दर्ज करते हुए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर- तीनों पदों पर कब्जा कर लिया है। मेयर पद के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सौरभ जोशी को कुल 18 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 11 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 7 वोट प्राप्त हुए, जिनमें एक वोट सांसद का भी शामिल बताया गया।
बता दें कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा ही नहीं लिया, जिससे बीजेपी की जीत और आसान हो गई। इस बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की एक और खास बात रही। पहली बार सीक्रेट वोटिंग की जगह हाथ उठाकर वोटिंग करवाई गई, जिससे मतदान पूरी तरह पारदर्शी रहा।
सौरभ जोशी चंडीगढ़ के 29वें मेयर
नवनिर्वाचित मेयर सौरभ जोशी ने जीत के बाद पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा, "मैं पार्टी का शुक्रगुज़ार हूं कि उसने एक कार्यकर्ता की क़दर की। मैं पिछले 25 साल से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। आने वाले साल में नगर निगम चुनाव हैं, हम अपने काम के एजेंडे को जनता के बीच लेकर जाएंगे।"
तीनों पदों पर बीजेपी का कब्जा
वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है। सीनियर डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी से जसमनप्रीत सिंह ने जबकि डिप्टी मेयर के पद पर सुमन शर्मा ने जीत दर्ज की है।
कौन-कौन थे प्रत्याशी?
- मेयर पद के लिए बीजेपी से सौरभ जोशी, आम आदमी पार्टी से योगेश ढींगरा और कांग्रेस से गुरप्रीत गाबी।
- वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी से जसमनप्रीत, आम आदमी पार्टी से मुनव्वर और कांग्रेस से सचिन गालव, जबकि डिप्टी मेयर के लिए रामचंद्र यादव निर्दलीय खड़े थे।
- डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी से सुमन, आम आदमी पार्टी से जसविंदर और कांग्रेस से निर्मला देवी उम्मीदवार थीं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने केजरीवाल पर साधा निशाना
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने कहा, "केजरीवाल इंडी गठबंधन से अलग हो चुके हैं। कभी गोवा चले जाते हैं, कभी गुजरात। हर बार समझौता कांग्रेस ही क्यों करे? अगर बीजेपी को रोकना है तो आम आदमी पार्टी को भी हमारे पक्ष में वोट करना चाहिए था।" वहीं बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पार्टी की नीतियों और संगठन की जीत बताया।
यह बीजेपी की नीतियों जीत: चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष
चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा, "यह जीत बीजेपी की नीतियों की जीत है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडी गठबंधन के तहत साथ चुनाव लड़ते हैं, फिर नगर निगम में क्यों अलग हो जाते हैं?"
ये भी पढ़ें-
LIVE: अलविदा अजित दादा... आज बारामती में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
16.5 KG सोना, हीरे और चांदी... 20 दिन पहले आए नौकरों ने घर से साफ किए 18 करोड़