कर्नाटक के Deputy CM डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन की मौत की हाई लेवल जांच का आदेश देगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सच्चाई सामने आए, और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि जब IT अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे थे, तो उन्होंने जाकर खुद को गोली मार ली।बेंगलुरु के रिचमंड सर्कल स्थित कॉन्फिडेंट ग्रुप के दफ्तर में शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारी मेजों पर बिछी फाइलों को खंगाल रहे थे और हर तरफ गंभीर सन्नाटा पसरा था और इसी गहमागहमी के बीच चेयरमैन सीजे रॉय ने अचानक खुद को गोली मार ली थी।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले आयकर विभाग के छापों के बाद आज फिर से नई रेड शुरू हुई थी, जिससे रॉय काफी तनाव में थे और जब अधिकारी उनके खातों की जांच कर रहे थे, तब संभवतः उस अपमान या आर्थिक संकट के दबाव को वे सह नहीं पाए और खुद को गोली मार ली। हालांकि इसकी जांच की जाएगी। इस मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। अधिकारियों की दफ्तर में मौजूदगी के बीच अपनी जान लेना यह दर्शाता है कि दबाव का स्तर कितना चरम पर रहा होगा और उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त की थी।
Latest India News