A
Hindi News भारत राष्ट्रीय "दुनिया बेंगलुरु के नजरिए से देखती है भारत", दावोस में बोले डीके शिवकुमार, जानें और क्या कहा

"दुनिया बेंगलुरु के नजरिए से देखती है भारत", दावोस में बोले डीके शिवकुमार, जानें और क्या कहा

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने स्विट्जरलैंड के दावोस में कहा कि आज दुनिया की नजरों में भारत की पहचान काफी हद तक बेंगलुरु के माध्यम से है।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार- India TV Hindi Image Source : PTI कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, आईएमएफ की पूर्व प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ के साथ स्विट्जरलैंड के दावोस में।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (WEF) में वैश्विक निवेशकों को संबोधित करते हुए कर्नाटक को देश का शीर्ष निवेश गंतव्य बताया। उन्होंने कर्नाटक की वकालत करते हुए बुधवार को कहा कि दुनिया भारत को बेंगलुरु के नजरिए से देखती है।

 उन्होंने कहा कि दावोस में सीखने के लिए बहुत कुछ है और वह दुनिया भर के विभिन्न नेताओं से मिले हैं, और वह यह महसूस करते हैं कि भारत को बेंगलुरु के माध्यम से देखा जाता है। उन्होंने कहा, "दुनिया के नेता यही कहते हैं। और मैं उन्हें कर्नाटक का महत्व बता रहा हूं और यह बता रहा हूं कि यह काम करने के लिए एक बेहतरीन राज्य है।"

"बेंगलुरु का मौसम और संस्कृति भी शानदार"

यहां पहली बार आए शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक उद्योग जगत के सभी वर्गों के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता है। शिवकुमार ने कहा कि प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे क्षेत्रों में कई अवसर हैं। उन्होंने कहा, "वैश्विक निवेशक पूरे राज्य में आवागमन को लेकर हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों पर नजर रख रहे हैं और वे दो-स्तरीय और तीन-स्तरीय शहरों में किए जा रहे कार्यों में भी रुचि रखते हैं।" 

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "बेंगलुरु में हम मेट्रो, फ्लाईओवर, पास, सुरंगों और कई अन्य चीजों पर भारी निवेश कर रहे हैं। सभी का मानना ​​है कि बेंगलुरु बहुत सुरक्षित है, यहां प्रदूषण नहीं है और मौसम और संस्कृति भी शानदार हैं।" शिवकुमार ने कहा कि वह अमेरिका, यूरोप और सऊदी अरब समेत कई विदेशी नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, इन सड़कों पर जानें से बचें, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

SIR: वोटर लिस्ट में नाम शामिल नहीं होने के हो सकते हैं गंभीर परिणाम, जानिए और क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

Latest India News