A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ED raids : छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, सीएम भूपेश बघेल के करीबी अफसरों के ठिकानों पर रेड

ED raids : छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, सीएम भूपेश बघेल के करीबी अफसरों के ठिकानों पर रेड

ED raids : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री भपेश बघेल के करीबी अफसरों के ठिकाने पर छापे मारे हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे से ईडी की टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू की है। करीब 12 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की टीम मौजूद है।

ED- India TV Hindi Image Source : FILE ED

Highlights

  • रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर ईडी का छापा
  • दुर्ग, भिलाई, रायपुर समेत कई जगह ईडी के छापे की खबर
  • महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर के घर ईडी का छापा

ED raids : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री भपेश बघेल के करीबी अफसरों के ठिकाने पर छापे मारे हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे से ईडी की टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू की है। करीब 12 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की टीम मौजूद है।

 रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर छापा

ताजा जानकारी के मुताबिक रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर सुबह से ईडी की छापे की कार्रवाई चल रही है।  ED की टीम के दर्जन भर से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं। रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर में भी छापा पड़ा है। दुर्ग, भिलाई, रायपुर समेत कई जगह ईडी के छापे पड़े हैं। 

जेपी मौर्या के ठिकानों पर भी छापे

उधर, देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू , कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर ,अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास पर भी छापा पड़ा है। आपको बता दें कि जेपी मौर्या रानू साहू के पति हैं। इनके अलावा कुछ अन्य अधिकारियों के यहां भी छापा पड़ा है।

Latest India News