A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिना पूर्व सूचना के कैंसिल हुई इंडिगो फ्लाइट, अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार नहीं जा पाया परिवार, फूटा गुस्सा-VIDEO

बिना पूर्व सूचना के कैंसिल हुई इंडिगो फ्लाइट, अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार नहीं जा पाया परिवार, फूटा गुस्सा-VIDEO

देशभर में बड़ी संख्या में इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद हवाई यात्रियों में भारी आक्रोश है। यात्री अपना सामान लेकर एयरपोर्ट पर ही दूसरी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं।

Indigo- India TV Hindi Image Source : REPORTER'S INPUT प्लाइट कैंसिल होने की वजह से परिवार अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार नहीं जा पाया।

इंडिगो फ्लाइट्स के बिना पूर्व सूचना के कैंसल हो जाने के चलते शुक्रवार को भी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पैसेन्जर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाइट कैंसिल हो जाने की वजह से एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार नहीं जा पाया। इंडिगो की फ्लाइट आज सुबह 11:45 बजे निर्धारित थी, लेकिन यात्रा के बीच में ही बेटी को संदेश मिला कि उनकी टिकट कैंसिल कर दी गई है। इस अचानक फैसले ने परिवार को हैरान कर दिया।

एयरपोर्ट पर ही बैठा रहा परिवार

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद परिवार एयरपोर्ट पर असमंजस में बैठा रहा। इंडिगो स्टाफ ने उन्हें कहा कि अगले तीन दिनों तक कोई उड़ान उपलब्ध नहीं होगी, जिससे उनकी यात्रा पूरी तरह रुक गई। परिवार बेंगलुरु से दिल्ली और फिर दिल्ली से हरिद्वार तक जाने की योजना बनाकर आया था, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इंडिगो की तरफ से नहीं दिया गया कोई मैसेज

ऐसे ही कई और पैसेन्जर्स आज एयरपोर्ट पहुंचे, जिन्हें एयरपोर्ट पहुंचने तक किसी भी प्रकार का मैसेज इंडिगो ने नहीं दिया। ऑनलाइन में फ्लाइट निर्धारित समय पर बताई गई और एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनसे कहा गया कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है।

शुक्रवार को 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द

इंडिगो एयरलाइन को पूरे भारत में बड़े पैमाने पर रद्दीकरण का सामना करना पड़ रहा है। अकेले शुक्रवार को 400 से ज्यादा इंडिगो की उड़ानें रद्द कर दी गईं। देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों को लंबी देरी और अनिश्चितता का सामना करना पड़ा क्योंकि इंडिगो को अपने नेटवर्क को स्थिर करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

बेंगलुरु में 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द

दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में सबसे अधिक उड़ानें प्रभावित रहीं। जहां 220 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं। इसके बाद बेंगलुरु में 100 और हैदराबाद में लगभग 90 उड़ानें रद्द हुईं। अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर भी इंडिगो की उड़ानें रद्द हुईं हैं।

Latest India News