A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पहलगाम में कश्मीरी ड्राइवर ने टूरिस्ट को लौटाया 10 लाख का सोना

पहलगाम में कश्मीरी ड्राइवर ने टूरिस्ट को लौटाया 10 लाख का सोना

टूरिस्ट ने टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष को सूचित किया कि वह टैक्सी में सोना भूल गया है जिसे उसने स्टैंड से किराए पर लिया था। जब उन्होंने ड्राइवर को सूचित किया, तो उसने अपनी टैक्सी की तलाशी ली।

gold- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE सोना

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम रिसॉर्ट में एक ईमानदार टैक्सी ड्राइवर ने मंगलवार को एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटा दिया। पहलगाम टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटक रिसॉर्ट में टैक्सी ड्राइवर आकाश फारूक वानी ने हैदराबाद के एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटाया है।

उन्होंने बताया, "पर्यटक सोने से भरा बैग टैक्सी में भूल गया था। पर्यटक ने टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष को सूचित किया कि वह टैक्सी में सोना भूल गया है जिसे उसने स्टैंड से किराए पर लिया था। जब हमने ड्राइवर को सूचित किया, तो उसने अपनी टैक्सी की तलाशी ली और बैग पाया जो पर्यटक को लौटा दिया गया था।"

टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष ने कहा, "पर्यटक श्रीनगर हवाई अड्डे से वापस आया था जब उन्हें याद आया कि वह बैग वाहन में भूल गया है। उन्होंने टैक्सी ड्राइवर का आभार व्यक्त किया है।"

Latest India News