A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बेंगलुरु में शादी के नाम पर फ्रॉड, शादीशुदा युवक ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 1.53 करोड़ ठगे, जानें पूरा मामला

बेंगलुरु में शादी के नाम पर फ्रॉड, शादीशुदा युवक ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 1.53 करोड़ ठगे, जानें पूरा मामला

बेंगलुरु में एक पहले से शादीशुदा युवक ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 1.53 करोड़ रुपए ठग लिए। शादी के नाम पर युवक ने ये पूरी ठगी को अंजाम दिया।

Marriage fraud- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT आरोपी युवक

बेंगलुरु: बेंगलुरु में शादी के नाम पर फ्रॉड की एक खबर सामने आई है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला से शादी करने के नाम पर एक शादीशुदा युवक ने उसे डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

व्हाइटफील्ड में रहने वाली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि एक मैट्रिमोनियल साइट पर मिले एक आदमी ने उससे ₹1.53 करोड़ से ज़्यादा की ठगी की है। यह मामला मार्च 2024 में शुरू हुआ, जब IT सेक्टर में काम करने वाली शिकायतकर्ता की एक मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर विजय राज गौड़ा, जिसे विजेथ बी. के नाम से भी जाना जाता है, नाम के एक आदमी से बात हुई। 

भरोसा जीतने के लिए, विजेथ ने खुद को एक हाई-प्रोफाइल बिजनेसमैन बताया, जिसके पास VRG एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी है, जिसमें ट्रकों का बेड़ा, एक स्टोन क्रशर और बेंगलुरु के राजाजीनगर और सदाशिवनगर में प्राइम रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है।

युवती को उसकी बातों पर यकीन हो जाये इसके लिए उसने 2019 के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक केस का डॉक्यूमेंट भी शेयर किया जिसमें विजय की पहचान एक आरोपी के तौर पर की गई थी, इस डॉक्यूमेंट को दिखाकर आरोपी ने कथित तौर पर फ्रीज की गई संपत्तियों के बारे में बताया और यह दावा किया कि उसकी कुल नेट वर्थ ₹715 करोड़ है।

एक बार जब रिश्ता बन गया और शादी की बात हुई, तो फाइनेंशियल शोषण शुरू हो गया। अप्रैल 2024 में 15,000 की छोटी सी रिक्वेस्ट से शुरू होकर, डिमांड तेजी से बढ़ने लगीं। विजेथ ने कथित तौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉइंट बिजनेस इन्वेस्टमेंट के बहाने लोन लेने और अपने दोस्तों और परिवार से पैसे मांगने के लिए मजबूर किया। कई महीनों में, आरोपी ने पीड़ित के सर्कल से सिस्टमैटिक तरीके से पैसे निकाले, जिसमें उसके सहकर्मियों और दोस्तों से ₹89 लाख और उसके माता-पिता से ₹28 लाख से ज़्यादा शामिल थे, जिसमें उसकी मां की रिटायरमेंट की बचत भी शामिल थी।

उसने उसे अपने पर्सनल गहने गिरवी रखने के लिए भी मना लिया, जिससे उसे अतिरिक्त ₹10 लाख मिले। पीड़ित ने HDFC, केनरा, ICICI और बैंक ऑफ बड़ौदा के पांच अलग-अलग बैंक खातों का इस्तेमाल करके आरोपी को कुल ₹1,75,66,890 ट्रांसफर किए। हालांकि एक असली बिजनेस डील का दिखावा बनाए रखने के लिए लगभग ₹22.5 लाख वापस कर दिए गए, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि डेढ़ करोड़ से ज्यादा अभी भी बकाया है।

युवक के पिता ने भी किया खेल

विजेथ के पिता, बोरे गौड़ा, जिन्होंने खुद को एक रिटायर्ड तहसीलदार बताया था, ने कथित तौर पर इस धोखे को और पक्का करने के लिए कंपनी के चेक गारंटी के तौर पर दिए।  यह स्कैम तब सामने आया जब पीड़ित महिला पैसे वापस मांगने के लिए विजेथ के घर गई। उसे यह जानकर झटका लगा कि विजेथ पहले से शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी था। सबसे हैरानी की बात यह थी कि जिस महिला को पहले उसकी बहन सौम्या बताया गया था, वह असल में उसकी पत्नी थी। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एहसास हुआ कि पूरे परिवार ने मिलकर एक झूठी इमेज बनाई थी ताकि वह अपनी मेहनत की कमाई और बचत के पैसे उन्हें दे दे। जब पीड़िता महिला ने आरोपी से सवाल पूछा तो वो आक्रामकता पर उतर आया और उसे और उसके दोस्तों को जान से मारने की धमकी देने लगा।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों विजेथ बी, उसके पिता बोरे गौड़ा यू.जे और उसकी पत्नी सौम्या के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस अब ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड और आरोपी परिवार की ओर से पीड़ित महिला को धोखा देने के लिए इस्तेमाल किए गए कोर्ट ऑर्डर की सच्चाई की जांच कर रही है।

Latest India News