A
Hindi News भारत राष्ट्रीय संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिलने से भिड़ गए दो समुदाय, हिंसा भड़कने के बाद 24 घंटे इंटरनेट बंद, धारा 163 भी लागू

संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिलने से भिड़ गए दो समुदाय, हिंसा भड़कने के बाद 24 घंटे इंटरनेट बंद, धारा 163 भी लागू

ओडिशा के सुंदरगढ़ शहर में संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिलने से दो समुदाय भिड़ गए और हिंसा भड़क उठी। घटना के बाद 24 घंटे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है और इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है।

Odisha sundargarh clash- India TV Hindi Image Source : REPORTER ओडिशा के सुंदरगढ़ में तनाव।

ओडिशा के सुंदरगढ़ शहर में एक घर में संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिलने के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। गुरुवार शाम 6 बजे से पूरे शहर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 163 भी लागू कर दी गई है।

स्थिति हमारे नियंत्रण में- जिलापाल

सुंदरगढ़ के जिलापाल शुभंकर मोहपात्रा ने कहा," मुख्य मार्केट में जो हिंसा हुई थी वह अभी शांत है और हम इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं। इलाके में पुलिस बल व्यापक मात्रा में तैनात है और बीएनएस की धारा 163 लागू है। इसके बाद हम पूरे सुंदरगढ़ शहर में भी बीएनएस की धारा 163 लागू करने की तैयारी कर रहे हैं ताकि स्थिति हमारे नियंत्रण में रहे। शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। हम आम जनता से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरीके की अफवाहों से बचें और उन्हें फैलने में मदद न करें। हम आम लोगों से यह भी अपील कर रहे हैं कि प्रशासन के साथ सहयोग करें और शहर में शांति बनाए रखने में मदद करें। आगे चलकर हम शांति समिति के साथ मिलर मामले का निपटारा करेंगे और बैठक बुलाकर शांति लौटाएंगे।"

घर में तोड़फोड़, पिकअप वैन में आग लगाई गई

जानकारी के अनुसार, रीजेंट मार्केट इलाके से आई एक समुदाय के उग्र भीड़ ने नारी कल्याण केंद्र के पास स्थित एक घर में तोड़फोड़ की। इस दौरान भीड़ ने एक पिकअप वैन में आग लगा दी, जबकि एक कार और एक स्कूटी को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और हिंसा पर काबू पाया। फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

डीआईजी ने जारी किया बयान

डीआईजी ब्रजेश राय ने कहा- "आज हमें सूचना मिली कि किसी तरह के संदिग्ध खाद्य पदार्थ को लेकर सुंदरगढ़ के मुख्य मार्केट में हिंसा शुरू हो गई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद जिले के अतिरिक्त एसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे पर अचानक फिर हिंसा भड़की और पत्थरबाजी शुरू हो गई। किसी तरह से हिंसा को रोक कर दोनों पक्षों से बातचीत की गई है। इलाके में बीएनएस की धारा 163 लगा दी गई है और किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगाई गई है। हम लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि इलाके में शांति श्रृंखला को बनाए रखें और प्रशासन के साथ सहयोग करें ।

उन्होंने बताया- "इलाके में 10 प्लाटून फोर्स को तैनात किया गया है। तमाशा कर रहे हैं कि लोग एक दूसरे के साथ सहयोग करेंगे और सुंदरगढ़ जैसे भाईचारे के शहर में शांति बना कर रखेंगे। एसपी को निर्देश दिया गया है कि शांति समिति की बैठक बुलाकर मामले को किसी तरह से सुलझाया जाए। हम आशा कर रहे हैं कि इलाके में जल्दी शांति लौट आएगी।" जिला प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।" (रिपोर्ट: शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- हाथी ने खा लिया जिंदा देसी बम, मुंह में रखते ही फटा... हालत देख कांप उठे लोग

Video: मॉडिफाइड साइलेंस लगाकर रौला दिखा रहा था लड़का, पुलिस ने ठोंक दिया ₹1.11 लाख का जुर्माना, कार भी जब्त की

Latest India News