A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मौसम का बदला मिजाज! ठंड के बीच उत्तर भारत में मुसीबत बढ़ाएगी बारिश; यहां जानें पूरे हफ्ते का वेदर अपडेट

मौसम का बदला मिजाज! ठंड के बीच उत्तर भारत में मुसीबत बढ़ाएगी बारिश; यहां जानें पूरे हफ्ते का वेदर अपडेट

दिल्ली और हरियाणा सहित पश्चिम यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट दर्ज होने के आसार हैं। आइये जानते हैं कि मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले सप्ताह को लेकर क्या अपडेट दी है।

उत्तर भारत में मुसीबत बढ़ाएगी बारिश।- India TV Hindi Image Source : PTI/REPRESENTATIVE IMAGE उत्तर भारत में मुसीबत बढ़ाएगी बारिश।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मौसम अचानक से बदल गया है। देर रात से तेज हवाएं चलने के बाद सुबह-सुबह हुई बारिश ने लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। एक तरफ जहां लोगों को दफ्तर जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं अब ठंड का असर भी बढ़ गया है। वहीं मौसम विभाग ने अभी भी ठंड से राहत के आसार नहीं जताए हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भार के तमाम राज्यों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

अगले सप्ताह बारिश का अलर्ट

अगले सप्ताह के मौसम विभाग की बात करें तो 22 से 29 जनवरी तक सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो सकती है। वहीं बारिश की वजह से इन सभी राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं तापमान में गिरावट के बावजूद उत्तर भारत में शीतलहर को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से उत्तर भारत में कहीं भी शीतलहर की चेतावनी नहीं जारी की गई है। 

इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ वज्रपात भी गिर सकता है। मौसम विभाग ने देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित अधिकांश राज्यों में वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 जनवरी को राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इन राज्यों में 25 जनवरी को भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं 25 और 26 जनवरी को तमिलनाडु के साथ-साथ केरल में भी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।  

यह भी पढ़ें-

मौसम ने 180 डिग्री बदला मिजाज! दिल्ली-हरियाणा में बारिश और चल रहीं 40 KM प्रति घंटे की हवाएं; पढ़ें IMD का अलर्ट

दिल्ली-NCR से हटाई गई ग्रैप-3 की पाबंदियां, इन चीजों पर लगा बैन हटा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Latest India News