A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Telangana Floods: तेलंगाना में भीषण बाढ़ में बहा टीवी पत्रकार, 3 दिन बाद पेड़ में फंसा हुआ मिला शव

Telangana Floods: तेलंगाना में भीषण बाढ़ में बहा टीवी पत्रकार, 3 दिन बाद पेड़ में फंसा हुआ मिला शव

Telangana Floods: लापता टीवी पत्रकार की कार का पता गुरुवार को ही लगा लिया गया था, लेकिन बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण बचावकर्मी उसे बाहर नहीं निकाल पाए थे।

TV Journalist- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA TV Journalist

Highlights

  • 48 घंटे से ज्यादा समय तक चले तलाशी अभियान के बाद पत्रकार का शव बरामद
  • जमीरुद्दीन 12 जुलाई को बाढ़ की खबरें कवर करने के लिए रैकल गांव में गए थे
  • जिस कार में जमीरुद्दीन सवार थे, वह बाढ़ के पानी में बह गई थी

Telangana Floods: तेलंगाना के जगतियाल जिले में बाढ़ के पानी में कार के बह जाने के बाद लापता हुए एक पत्रकार का शव तीन दिन बाद मिला है। 48 घंटे से ज्यादा समय तक चले तलाशी अभियान के बाद, बचावकर्मियों ने शुक्रवार को एक तेलुगू समाचार चैनल एनटीवी के लिए काम करने वाले एक रिपोर्टर जमीरुद्दीन (tv journalist zamiruddin) के शव को बरामद किया। बचाव दल ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को भी पानी से बाहर निकाला। टीवी पत्रकार का शव पेड़ में फंसा हुआ मिला।

बाढ़ से संबंधित खबरें कवर करने गए और हुए लापता
जानकारी के मुताबिक, लापता पत्रकार की कार का पता गुरुवार को ही लगा लिया गया था, लेकिन बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण बचावकर्मी उसे बाहर नहीं निकाल पाए थे। पुलिस ने बताया कि जगतियाल में एक समाचार चैनल के पत्रकार 36 वर्षीय जमीरुद्दीन 12 जुलाई को बाढ़ से संबंधित खबरें कवर करने के लिए जिले के रैकल गांव में गए थे और इसके बाद वह लापता हो गए थे। रैकल के सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र ने कहा, ‘‘जल स्तर बहुत ज्यादा होने के कारण जिस कार में वह सवार थे, वह बाढ़ के पानी में बह गई थी।’’

पत्रकार के परिवार में हैं पत्नी और दो बच्चे
वाहन को गुरुवार को एक बाढ़ग्रस्त इलाके से बरामद किया गया। पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने इलाके की तलाशी ली और पत्रकार का शव शुक्रवार सुबह रामजीपेट गांव में मिला। देवेंद्र ने बताया कि जमीरुद्दीन जगतियाल शहर का रहने वाला था और उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। विधायक एम.संजय कुमार, जगित्याल के जिलाधिकारी जी. रवि, पुलिस अधीक्षक सिंदु शर्मा और अन्य ने घटनास्थल का दौरा किया।

बाढ़ में फंसे मजदूरों को बचाने के बाद लौट रहे थे
12 जुलाई की रात जमीरुद्दीन अपने दोस्त के साथ बोर्नापल्ली में एनडीआरएफ कर्मियों द्वारा गोदावरी बाढ़ के पानी में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के बाद जगतियाल लौट रहे थे, जब वह रास्ते में आए पुल को पार करने की कोशिश कर रहे थे, तो उनकी कार सड़क से नीचे गिर गई और बाढ़ के तेज बहाव में बह गई थी। जिसके बाद से ही वह लापता थे।

Latest India News