A
Hindi News भारत राजनीति बिहार के बाहुबली जिन पर टिकी हैं सबकी निगाहें!

बिहार के बाहुबली जिन पर टिकी हैं सबकी निगाहें!

नई दिल्ली: बिहार में चुनाव हो और बाहुबलियों का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। कई बाहुबली नेता तो मैदान में हैं ही कई बाहुबलियों की पत्नियां भी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रही

प्रभुनाथ सिंह

आर.जे.डी. में हैं, हारे हुए हैं, न विधायक और ना ही सांसद ,लेकिन सारण में इनका अभी भी अच्छा – खासा प्रभाव है।

तस्लीमुद्दीन

आर.जे.डी. में हैं, कोसी (पूर्वाञ्चल बिहार / सीमांचल) के इलाके में इनका अच्छा दबदबा है।

मुन्ना शुक्ला

लालगंज के विधायक विजय कुमार उर्फ मुन्ना शुक्ला, राजद सरकार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या में दोषी करार दिए गए जिसके बाद जदयू ने मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला को लालगंज से अपना प्रत्याशी घोषित किया। अन्नु शुक्ला विधायक हैं और जे.डी.(यू) में हैं। मुजफ्फरपुर और वैशाली में इनका दबदबा है।

Latest India News