A
Hindi News भारत राजनीति बिहार के बाहुबली जिन पर टिकी हैं सबकी निगाहें!

बिहार के बाहुबली जिन पर टिकी हैं सबकी निगाहें!

नई दिल्ली: बिहार में चुनाव हो और बाहुबलियों का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। कई बाहुबली नेता तो मैदान में हैं ही कई बाहुबलियों की पत्नियां भी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रही

वैसे और बाहुबलियों की बात करे तो बबलू देव अभी आर.जे.डी. में हैं और विधायक हैं। अखिलेश सिंह अभी जेल में हैं शायद, पत्नी को चुनाव लड़वाया था एक बार विधायक भी बनीं थी लेकिन अभी कुछ नहीं हैं।

कौशल यादव नवादा के गोविंदपुर से और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव अभी नवादा से निर्दलीय विधायक हैं। इन दोनों का गँठजोड़ भी जे.डी. (यू) के ही साथ है।

सीतामढ़ी में राजेश चौधरी, अनवारुल हक, श्रीनारायण सिंह , अवनीश कुमार सिंह का प्रभाव है । मोतिहारी में बबलू देव, रमा देवी, सीताराम सिंह, राजन तिवारी, गप्पू राय का प्रभाव तो बेतिया में सत्तन यादव, बीरबल यादव, पूर्णमासी राम का प्रभाव।

पटना जिले में अनंत सिंह ,सूरजभान, ललन सिंह, नागा सिंह (मोकामा), भोला सिंह (पण्डारक) , सूरज सिंह (रामपुर डुमरा) , रीतलाल यादव (खगौल), रामानन्द यादव (वर्तमान में आर.जे.डी. विधायक ) के गिरोह राजनीति में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय रहते हैं।

Latest India News