A
Hindi News भारत राजनीति OBC वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस करने जा रही है यह काम

OBC वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस करने जा रही है यह काम

हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन करने वाला, पार्टी का OBC विभाग, निचले स्तर तक संगठन तैयार करने में फिलहाल सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में ध्यान केंद्रित कर रहा है जहां कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होना है...

Congress to focus on OBC voters for upcoming elections | PTI- India TV Hindi Congress to focus on OBC voters for upcoming elections | PTI

नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की नजर पिछड़े वर्ग के मतदाताओं पर है। पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अन्य पिछड़े वर्गों को अपने साथ जोड़ने के मकसद से अगले कुछ महीने के भीतर बूथ स्तर तक OBC संगठन तैयार करने की तैयारी में है। हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन करने वाला, पार्टी का OBC विभाग, निचले स्तर तक संगठन तैयार करने में फिलहाल सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में ध्यान केंद्रित कर रहा है जहां कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होना है।

OBC विभाग का कहना है कि वह बूथ स्तर पर संगठन तैयार करने के साथ ही अन्य पिछड़े वर्गों की सभी जातियों को अपने बूथ, ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश के स्तर के संगठनों में समुचित प्रतिनिधित्व देगा। कांग्रेस के OBC विभाग के अध्यक्ष और सांसद ताम्रध्वज साहू ने बताया, ‘हम OBC समाज की सभी जातियों और समूहों तक तभी पहुंच सकते हैं जब हमारे पास संगठन होगा। राष्ट्रीय, प्रादेशिक और जिला स्तर के साथ ही हमें बूथ स्तर पर भी OBC समाज को ध्यान में रखते हुए संगठन बनाना पड़ेगा। हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा OBC विभाग स्थानीय स्तर के संगठन तथा पार्टी के मुख्य संगठन के साथ मिलकर काम करेगा।’ साहू ने कहा, ‘स्थानीय स्तर के संगठनों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और आशा है कि अगले कुछ महीने के भीतर हम देश भर में संगठन बना लेंगे। पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में संगठन निर्माण का काम पूरा होगा। OBC में कई ऐसी जातियां हैं जिनको राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। हम इन सभी जातियों को अपने संगठन में प्रतिनिधित्व देंगे।’

गौरतलब है कि 11 जून को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी के संगठन में OBC समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।

Latest India News