A
Hindi News भारत राजनीति जम्मू-कश्मीर: पूर्व CM फारुक अब्दुल्ला ने कहा, पुलवामा हमले के लिए कश्मीर की जनता जिम्मेदार नहीं

जम्मू-कश्मीर: पूर्व CM फारुक अब्दुल्ला ने कहा, पुलवामा हमले के लिए कश्मीर की जनता जिम्मेदार नहीं

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने पुलवामा हमलों पर बड़ा बयान दिया है।

Pulwama type attacks will continue till Kashmir issue is resolved politically, says Farooq Abdullah- India TV Hindi Pulwama type attacks will continue till Kashmir issue is resolved politically, says Farooq Abdullah | PTI File

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने पुलवामा हमलों पर बड़ा बयान दिया है। अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि कश्मीर की जनता पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार नहीं है और जब तक कश्मीर मुद्दे का राजनीतिक समाधान नहीं निकलता तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। अब्दुल्ला ने घाटी के बाहर कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों पर कथित हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी की हमले में कोई भूमिका नहीं है जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।

नेकां नेता ने जम्मू में फंसे कश्मीरी लोगों के एक समूह को संबोधित करते हुए यह बात कही। ये लोग शुक्रवार को शहर में कर्फ्यू लगने के बाद उनके घर के पास एक मस्जिद में रह रहे हैं। हमले के बाद गृह मंत्री की अध्यक्षता में नयी दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैंने बैठक में कहा था कि इसमें हमारी गलती नहीं है बल्कि आपकी गलती है क्योंकि आपने हमारी आकांक्षओं को पूरा नहीं किया।’

उन्होंने कहा, ‘आप हमारे बच्चों को निशाना बना रहे हैं और हमारी समस्या को बढ़ा रहे हैं। हम बुरे हालात में फंसे हुए हैं और जो हुआ है उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं क्योंकि ऐसे संगठनों से हमारा कोई संबंध नहीं है।’ आपको बता दें कि पुलवामा में हुए हमलों के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरियों को आम लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। वहीं, कुछ कश्मीरियों की राष्ट्रविरोधी टिप्पणियों ने भी आग में घी डालने का काम किया है, जिसका खामियाजा बेगुनाह छात्रों और कारोबारियों को भुगतना पड़ा है।

Latest India News