A
Hindi News भारत राजनीति ज्योतिरादित्य की BJP में एंट्री पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

ज्योतिरादित्य की BJP में एंट्री पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य एकमात्र व्यक्ति थे, जो सीधे मेरे घर आ सकते थे।

Scindia Rahul- India TV Hindi Image Source : PTI ज्योतिरादित्य की BJP में एंट्री पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य एकमात्र व्यक्ति थे, जो सीधे मेरे घर आ सकते थे। वो मेरे साथ कॉलेज में पढ़े थे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कुमारी शैलजा भी खड़ी हुईं थीं। कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल से वो काफी समय से अपॉइंटमेंट मांग रही हैं, लेकिन वो नहीं दे रहे, जिस पर राहुल ने कहा, "ज्योतिरादित्य एकमात्र व्यक्ति थे, जो सीधे मेरे घर आ सकते थे। वो मेरे साथ कॉलेज में पढ़े थे।"

मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार दोपहर भाजपा में शामिल हुए, जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अब पहले जैसी पार्टी नहीं रह गयी है और वहां ‘नई सोच, विचारधारा एवं नए नेतृत्व को मान्यता नहीं है। भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मंच साझा करते हुए सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश-दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है और वह भविष्य की चुनौतियों को परखते हुए उसका क्रियान्वयन कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित है।’’

पढ़ें - BJP ज्वॉइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- भारत का भविष्य PM Modi के हाथ में सुरक्षित, पढ़िए पूरा भाषण

सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आहत थे क्योंकि वह अपने पूर्व संगठन (कांग्रेस) में लोगों की सेवा नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘अभी जो कांग्रेस पार्टी है, वह पार्टी नहीं है जो पहले थी।’’ उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के कारणों में ‘‘कांग्रेस पार्टी में वास्तविकता से इंकार’’ तथा ‘‘नई सोच, विचारधारा एवं नए नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना’’ बताया। सिंधिया ने कहा, ‘‘वहां (कांग्रेस) राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर अलग अलग विडंबना है । ऐसे में मैंने यह निर्णय (भाजपा में शामिल होने) किया।’’ 

Latest India News