A
Hindi News भारत राजनीति PM मोदी के आरोप पर सिद्धारमैया, येदियुरप्पा के बीच Twitter पर जंग

PM मोदी के आरोप पर सिद्धारमैया, येदियुरप्पा के बीच Twitter पर जंग

पीएम मोदी ने दो दिन पहले यहां एक रैली में सिद्धारमैया की सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में नए रिकॉर्ड बना रहे है...

siddaramaiah- India TV Hindi siddaramaiah

बेंगलुरु: भ्रष्टाचार पर बात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज उनसे अपने दावों के अनुरूप कार्रवाई करने के लिए कहा और राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में एक ‘‘बेदाग व्यक्ति’’ की नियुक्ति समेत चार सवाल किए।

सिद्धारमैया ने ट्विटर पर ये सवाल किए। मोदी ने दो दिन पहले यहां एक रैली में सिद्धारमैया की सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में ‘‘नए रिकार्ड’’ बना रहे है। मोदी ने सिद्धारमैया के शासन को ‘‘10 प्रतिशत कमीशन वाली’’ सरकार के रूप में बताया था।

सिद्धारमैया ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि पीएम नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहे है। मैं उन्हें अब ‘‘वॉक द टॉक’’ के लिए आमंत्रित करता हूं।’’

उन्होंने राष्ट्रीय लोकपाल की नियुक्ति, न्यायाधीश बी एच लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की संपत्ति में जबर्दस्त वृद्धि और कर्नाटक के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में एक ‘‘बेदाग व्यक्ति’’ की नियुक्ति जैसे सवाल मोदी के समक्ष उठाये। भाजपा पहले ही कह चुकी है कि शाह के पुत्र के खिलाफ आरोप निराधार हैं।

चर्चा का स्वागत करते हुए येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘आपने लोकायुक्त की शक्तियों को क्यों रद्द कर दिया और एक कमजोर निकाय क्यों बना दिया।’’

येदियुरप्पा ने सिद्धारमैया से 70 लाख रुपये की हुबलोट घड़ी के बारे में पूछा।

Latest India News