A
Hindi News भारत राजनीति "ये कौन है जो 'DK, DK' चिल्ला रहा है?" समर्थकों पर भड़के सीएम सिद्धारमैया, जानें क्या क्या कह डाला

"ये कौन है जो 'DK, DK' चिल्ला रहा है?" समर्थकों पर भड़के सीएम सिद्धारमैया, जानें क्या क्या कह डाला

कर्नाटक की सियासत में चल रही अंदरूनी खींचतान फिर खुलकर सामने आ गई, जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रैली के दौरान अपना आपा खो बैठे। डीके शिवकुमार के समर्थन में नारेबाजी करने वालों से कहा-ऐ कौन बोला ऐसा, बैठ जाओ...

सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार- India TV Hindi Image Source : PTI सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से जब से सीएम की कुर्सी को लेकर सियासत गरमाई है तब से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सामने डेप्युटी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक, शिवकुमार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नज़र आते हैं। आज बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में VB G राम G एक्ट के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। आज भी जब मंच पर सीएम सिद्धारमैया भाषण देने आए तो डीके के समर्थकों ने DK DK के नाम की नारेबाजी शुरू कर दी, उनकी इस करतूत से परेशान होकर सीएम सिद्धारमैया ने उन्हें शांत रहने की हिदायत दी।

नाराज हुए सिद्धारमैया, क्या बोले

भाषण देने से पहले नाराज सिद्धारमैया ने पहले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन जब नारेबाजी नहीं रुकी तो वो भड़क उठे। उन्होंने गुस्से में पूछा, "ये कौन है जो 'DK, DK' चिल्ला रहा है?" इसके बाद हालात बिगड़ते देख कार्यक्रम के मंच संचालक को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यूथ कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, "यूथ कांग्रेस के नेता चुप रहें। मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे हैं। हम जानते हैं आप कौन हैं। शांति से मुख्यमंत्री की बात सुनिए।"

ऐ कोन है....बैठ जाओ-चीखे सिद्धारमैया

CM सिद्धारमैया बोले-ऐ बैठ जाओ, बैठ जाओ, कौन हैं ये
मंच संचालक ने कहा:- मुझे पता है यूथ कांग्रेस के ये लोग कौन है, आप लोग चुप हो जाइये और CM की बात को सुनिए, आप लोग किसके लिए नारे लगा रहे हैं हमें पता है अब चुप हो जाईये और मुख्यमंत्री की बात सुनिए, चुप हो जाइये, ए...चुप हो जाइये और मुख्यमंत्री की बात सुनिए।
CM सिद्धारमैया बोले :- AICC..... ऐ, चुप हो जाओ, 
संचालक:-ऐ, कुछ देर स्पीच सुनो, एक बार बोल दिया ठीक है दो बार बोल दिया ठीक है, ये सब बार बार बोलना ठीक नहीं है, अब शांत होकर उनको सुनिए।

सीएम और मंच संचालक की बातों के बावजूद सीएम के भाषण के दौरान व्यवधान जारी रहा, जिससे मुख्यमंत्री की नाराज़गी और बढ़ गई और कुछ देर के लिए रैली का असल मुद्दा पीछे छूट गया।

Latest India News