मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हो गई बड़ी चूक, मच गई अफरा-तफरी, देखें घटना का Video
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। भुवनेश्वर में एक युवक मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के करीब तक पहुंच गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की मौजूदगी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक सामने आई। यह घटना उत्कल विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जहां मुख्यमंत्री राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान अचानक एक युवक हाथ में कागज लेकर मुख्यमंत्री की ओर बढ़ने लगा।
सुरक्षाकर्मियों ने दिखाई सतर्कता
मुख्यमंत्री की तरफ एक युवक को बढ़ते देखकर कुछ पल के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालांकि, मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए युवक को बीच में ही रोक लिया और उसे अलग ले जाया गया। इस अप्रत्याशित घटना से मुख्यमंत्री भी कुछ समय के लिए चौंक गए, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता से स्थिति तुरंत नियंत्रण में आ गई। इसके बाद कार्यक्रम सामान्य रूप से संपन्न हुआ।
युवक ने ऐसा क्यों किया?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवक की पहचान 36 साल के भद्रक निवासी बिजय कुमार मल्लिक के रूप में हुई है। आरोपी वर्ष 2024 में भद्रक जिले के भंडारीपोखरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुका है। उसे ओडिशा जनता पार्टी से विधायकी का टिकट मिला था। आरोपी सुरक्षा के बाहरी सर्किल में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। उसके हाथ में जो कागज था, उसमें एसएसबी परीक्षा को फिर से लागू करने की मांग लिखी हुई थी। कागज पर उसने “एसएसबी परीक्षा हमारी मांग” लिखा था। कथित तौर पर आरोपी का कहना है कि एसएसबी की परीक्षा काफी लंबे समय से नहीं हुई है और इसी मुद्दे को लेकर वह मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाना चाहता था।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह यूनिवर्सिटी के कैंटीन में खाना खाने आया था। इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आने वाले हैं। इसके बाद उसने तुरंत एक कागज पर अपनी मांग लिखी और मुख्यमंत्री को सौंपने के लिए कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ गया। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने करीब 10 साल पहले इसी उत्कल विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में पीजी की पढ़ाई की थी। साथ ही, वह खुद भी कई बार एसएसबी की परीक्षा दे चुका है।
पुलिस कर रही युवक से पूछताछ
फिलहाल पुलिस इस घटना के बाद आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश के पीछे उसकी मंशा क्या थी। युवक अभी हिरासत में है और मामले की जांच जारी है। (रिपोर्ट: शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी जल्द ही राम मंदिर में दर्शन करने जाएंगे...', कांग्रेस के सांसद ने दी जानकारी
'बुर्के वाली PM' पर ओवैसी और हिमंता में टक्कर! जानें पाकिस्तान तक क्यों पहुंच गई बात?