A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस नेता सतीश जरकीहोली से पार्टी ने किया किनारा, हिंदू शब्द को लेकर दिया था विवादित बयान

कांग्रेस नेता सतीश जरकीहोली से पार्टी ने किया किनारा, हिंदू शब्द को लेकर दिया था विवादित बयान

डी. के. शिवकुमार ने कहा, ''सतीश जरकीहोली का बयान उनकी निजी राय है न कि कांग्रेस पार्टी की राय है। हम इस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे। कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का समर्थन करती है और उनके बयान से सहमत नहीं है।''

कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार- India TV Hindi Image Source : ANI कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार

हिंदू शब्द को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जरकीहोली के बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है। कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने सतीश के बयानों को उनका निजी बयान बताया है। डी. के. शिवकुमार ने कहा, ''सतीश जरकीहोली का बयान उनकी निजी राय है न कि कांग्रेस पार्टी की राय है। हम इस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे। कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का समर्थन करती है और उनके बयान से सहमत नहीं है।'' 

बीजेपी ने साधा निशाना

वहीं सतीश जरकीहोली के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ''कांग्रेस और APP के नेताओं को हिंदुओं को नीचा दिखाने, अपशब्द बोलने की आदत है। चुनाव के समय इनको जनेऊ और भगवान याद आते हैं, बाकी समय कांग्रेस और APP पार्टी के लोग देवी देवताओं को गालियां निकालते है।''

सभी को साबित करने दें कि मैं गलत हूं: जारकीहोली

बयान पर काफी विवाद होने के बाद सतीश जारकीहोली का बयान आया है। उन्होंने कहा है, ''सभी को साबित करने दें कि मैं गलत हूं। अगर मैं गलत हूं तो मैं अपने बयान के लिए माफी मांगूंगा साथ ही विधायक पद से इस्तीफा भी दूंगा।'' 

हिंदू शब्द को लेकर कही थी ये बात

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जरकीहोली ने सोमवार को हिंदू शब्द को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ''हिंदू शब्द कहां से आया? यह फ़ारसी है। भारत का क्या संबंध है? यह आपका कैसे हो गया हिंदू? इस पर चर्चा होनी चाहिए। यह शब्द आपका नहीं है। अगर आपको इसका मतलब समझ में आएगा तो आपको शर्म आ जाएगी।''

Latest India News