जेवर से तीन बार विधायक रह चुके होराम सिंह के बेटे महेश (30) के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनने के बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो महेश को मृत पाया।
Image Source : INDIA TVbjp leader son commits suicide! । भाजपा के वरिष्ठ नेता के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
BhashaPublished : Nov 14, 2020 02:59 pm ISTUpdated : Nov 14, 2020 03:02 pm IST
बुलंदशहर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता के बेटे ने बुलंदशहर में शनिवार की सुबह खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेवर से तीन बार विधायक रह चुके होराम सिंह के बेटे महेश (30) के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनने के बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो महेश को मृत पाया।
उन्होंने कहा कि महेश का शव जमीन पर था और उसके पास बंदूक पड़ी हुई मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली निरीक्षक एम के उपाध्याय ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और मामले की जांच जारी है।