A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश कोर्ट ने फरार चल रहे कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया

कोर्ट ने फरार चल रहे कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया

शामली जिले की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है।

Court issues notice to attach properties of absconding SP MLA Nahid Hasan | Facebook- India TV Hindi Court issues notice to attach properties of absconding SP MLA Nahid Hasan | Facebook

मुजफ्फरनगर: शामली जिले की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। शामली जिले के एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने रविवार को IPC की धारा 82 के तहत सपा विधायक के घर के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है। विधायक को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए 5 नवंबर तक का समय दिया गया है। कुमार ने बताया कि कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। हसन की मां एवं कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन भी कुछ मामलों में कथित तौर पर संलिप्त है।

ट्रैफिक कानून के उल्लंघन के साथ शुरू हुई मुश्किल
समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की मुसीबतें इस महीने की शुरुआत में तब शुरू हुईं, जब वह कैराना के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) अमित पाल शर्मा के साथ ट्रैफिक उल्लंघन को लेकर भिड़ पड़े थे। हसन कथित रूप से वैध कागजात के बिना एक एसयूवी चला रहे थे और सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया। घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने ड्यूटी कर रहे सरकारी अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

...और फरार घोषित हो गए सपा विधायक
इस घटना के बाद हसन के लिए मुश्किल दौर शुरू हो गया। पुलिस ने उनके खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज किए। जहां इनमें से 4 नए थे, बाकी पुराने मामले थे। हसन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने और दंगे भड़काने से संबंधित मामलों को फिर से खोल दिया गया। पुलिस द्वारा हसन के खिलाफ 4 मामलों में वारंट हासिल करने के बाद हसन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उनके कैराना और दिल्ली आवासों पर छापेमारी की गई और तलाशी ली गई है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। वह कथित तौर पर गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं और उन्हें 'फरार' घोषित कर दिया गया है।

हसन के खिलाफ दर्ज है फर्जीवाड़े का मामला
हसन के खिलाफ दर्ज फजीर्वाड़े का ताजा मामला उम्मेद राव से संबंधित है, जिन्होंने हसन के सहयोगियों में से एक नवाब को अपना मिनी ट्रक पट्टे पर दिया था। नवाब पर उम्मेद का 1.85 लाख रुपये बकाया था और उम्मेद द्वारा बार-बार याद दिलाने के बावजूद उन्होंने राशि या ट्रक वापस नहीं किया। इसके बाद उम्मेद ने पुलिस से संपर्क किया। उम्मेद की पत्नी का आरोप है कि विधायक की धमकी के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। शामली के एसपी अजय कुमार ने कहा, ‘हमारे पास नाहिद हसन के खिलाफ 4 वारंट हैं। अगर वह आत्मसमर्पण नहीं करते हैं या उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाती है तो हम उनकी संपत्ति कुर्क कर लेंगे।’ (IANS/भाषा से इनपुट्स के साथ)

Latest Uttar Pradesh News