अवनीश अवस्थी होंगे CM योगी के प्रधान सचिव, मशहूर गायिका मालिनी के हैं पति
उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव होंगे। देर रात शुक्रवार को अवनीश अवस्थी ने सीएम आदित्यनाथ से मुलाकात की।
India TV News DeskPublished : Apr 08, 2017 09:29 am ISTUpdated : Apr 08, 2017 09:29 am IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव होंगे। देर रात शुक्रवार को अवनीश अवस्थी ने सीएम आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने केंद्र से अवनीश अवस्थी को अपने प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त करने की मांग की थी। वह भोजपुरी लोकगीतों की मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं।
अवनीश अवस्थी 2013 से लेकर अभी तक केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय में बतौर ज्वाइंट सेक्रेट्री काम कर रहे थे। गुरुवार शाम वह केंद्रीय सेवा से कार्यमुक्त हुए थे। दरअसल अवनीश अवस्थी सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर के डीएम भी रहे हैं। उसी दौरान विकासपरक कामों के मद्देनजर उनकी योगी आदित्यनाथ से करीबी बन गई थी। इस लिहाज से उनको सीएम की पसंद माना जाता है।
अवनीश अवस्थी आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और उन्हें यूपी के कई जिलों में काम करने का अनुभव है। वे गोरखपुर के अलावा मेरठ, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़, फैजाबाद और ललितपुर आदि जिलों में बतौर डीएम तैनात रह चुके हैं।