A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश जानिए, कैसे एक योगी देश के सबसे बड़े प्रदेश का सीएम बना

जानिए, कैसे एक योगी देश के सबसे बड़े प्रदेश का सीएम बना

अब योगी के सामने सबसे बड़ी चुनौती डेलिवर करने की होगी। घोषणा पत्र के मुताबिक वादों को जमीनी स्तर पर लागू करना होगा।

अब योगी के सामने सबसे बड़ी चुनौती डेलिवर करने की ह- India TV Hindi Image Source : PTI Yogi adityanath

नई दिल्ली: आखिरकार योगी आदित्यनाथ के हवाले देश के सबसे बड़े प्रदेश की कमान सौंप दी गई है। लखनऊ में बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर अंतिम मुहर लग गई। अब योगी के सामने सबसे बड़ी चुनौती डेलिवर करने की होगी। घोषणा पत्र के मुताबिक वादों को जमीनी स्तर पर लागू करना होगा। 

योगी आदित्यनाथ के बारे में कुछ बातें, जो जानना जरूरी है

  • 1998 में गोरखपुर से बीजेपी की टिकट की पहली बार सांसद बने
  • पहली बार सांसद बने योगी की उम्र उस मात्र 26 साल थी
  • योगी आदित्यनाथ की गिनती बीजेपी के फायरब्रांड लीडर में होती है।
  • पूर्वांचल के इलाकों में इनकी गहरी पैठ है। 
  • 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने
  • गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे आदित्यनाथ
  • महंत अवैद्य़नाथ के शिष्य रहे हैं आदित्यनाथ
  • ​हलांकि अपने बयानों के चलते ये अक्सर विवाद में रहे हैं। 

ये भी पढ़े

Latest Uttar Pradesh News