A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश PM मोदी की 'सबका साथ-सबका विकास' की नीति पर चलेंगे: योगी

PM मोदी की 'सबका साथ-सबका विकास' की नीति पर चलेंगे: योगी

योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री होंगे, विधायकों की बैठक में लगी मुहर

Naidu- India TV Hindi Naidu

लखनऊ:  योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। वहीं योगी के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे।  दो डिप्टी सीएम के तौर पर केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के नाम पर फैसला हुआ है। 

लाइव अपडेट

  • ​20.35 PM​ मोदी की 'सबका साथ-सबका विकास' की नीति पर चलेंगे: योगी
  • ​20.25 PM: योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से  मिले, सरकार बनाने का दावा पेश किया
  • ​अमित शाह से बात करने के बाद योगी जी को सहयोग करने के लिए डिप्टी सीएम के रुप में केशव मौर्य, और दिनेश शर्मा के नाम मुहर लगी
  • ​योगी जी ने दो सीनियर साथियों को साथ रखने का अनुरोध किया-वेकैया नायडू
  • सभी विधायकों ने योगी जी के प्रस्ताव का खुलकर समर्थन किया-वेकैया नायडू
  • ​किसी ने योगी आदित्यनाथ के नाम का विरोध नहीं किया-वेकैया नायडू
  • 7.15 PM: 11 लोगों ने योगी जी के नाम के प्रस्ताव रखा-वेकैया नायडू
  • ​6.12 PM: विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर लगी मुहर
  • 6.10PM: बैठक स्थल के बाहर सीएम का काफिला तैनात, सीएम इसी काफिले के साथ रवाना होंगे
  • 6 PM: पिछले आधे घंटे से विधायक दल की बैठक जारी है
  • 5.30PM: ​शाम साढ़े 5 बजे से विधायक दल की बैठक चल रही है
  • 5.20PM:विधायकों ने ताली बजाकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया
  • 5.18 PM: ​विक्टरी का साइन बनाकर समर्थकों का किया अभिवादन
  • विधायक दल की बैठक में भाग लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ
  • ​विधायक दल की बैठक होनेवाली है, थोड़ी देर में सीएम का नाम सामने आ जाएगा-वेंकैय्या नायडू
  • ​विधायक दल की बैठक के बाद तस्वीर साफ होगी-रीता जोशी
  • मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा, विधायक दल की बैठक में सब साफ हो जाएगा-पंकज सिंह
  • चार्टड फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे योगी आदित्यनाथ
  • पार्टी ऑब्जर्वर वेंकैय्या नायडू से योगी ने की मुलाकात

​कौन हैं योगी आदित्यनाथ

  • योगी आदित्यनाथ बीजेपी के फायरब्रांड लीडर माने जाते हैं।
  • पूर्वांचल के इलाकों में इनकी गहरी पैठ है। 
  • 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने
  • गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे आदित्यनाथ
  • महंत अवैद्य़नाथ के शिष्य रहे हैं आदित्यनाथ
  • ​हलांकि अपने बयानों के चलते ये अक्सर विवाद में रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:

 

Latest Uttar Pradesh News