A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश रामचरितमानस वाले बयान पर घिरे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद बेटी ने विवादों से झाड़ा पल्ला

रामचरितमानस वाले बयान पर घिरे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद बेटी ने विवादों से झाड़ा पल्ला

संघमित्रा ने कहा कि रामचरितमानस पर उनके पिता की टिप्पणी विवाद का विषय नहीं, बल्कि चर्चा का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का विश्लेषण और चर्चा की जानी चाहिए कि एक विशेष पंक्ति पर बार-बार विवाद क्यों हो रहा है।

संघमित्रा और स्वामी प्रसाद मौर्य- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO संघमित्रा और स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने रामचरितमानस पर अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से खड़े हुए विवाद से किनारा कर लिया है। संघमित्रा ने कहा कि मैं चुनावों पर फोकस कर रही हूं और यह सुनिश्चित कर रही हूं कि मेरी पार्टी दोबारा सत्ता में वापस आए, इसलिए यह चुनाव के अलावा अन्य मुद्दों पर बोलने का समय नहीं है। 

एक दिन पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी ने संघमित्रा से अपना स्टैंड साफ करने को कहा था, क्योंकि वह बीजेपी की सांसद हैं और उन्हें पार्टी की विचारधारा का पालन करना आवश्यक है। संघमित्रा ने कहा कि रामचरितमानस पर उनके पिता की टिप्पणी विवाद का विषय नहीं, बल्कि चर्चा का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का विश्लेषण और चर्चा की जानी चाहिए कि एक विशेष पंक्ति (पुस्तक में) पर बार-बार विवाद क्यों हो रहा है। कुछ लोग विवाद को भड़काने के लिए अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं।

नया सामाजिक गठबंधन बनाने की कोशिश में सपा

विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि लोकसभा चुनाव अभी एक साल दूर है, इसलिए संघमित्रा पार्टी आलाकमान से किसी भी संभावित प्रतिक्रिया को टालते हुए सावधानी से चलना चाहती हैं। समझा जाता है कि बीजेपी नेतृत्व भी ओबीसी समुदाय को नाराज नहीं करने के लिए अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है। बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी इस तथ्य से अवगत है कि समाजवादी पार्टी निकाय और फिर 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए ओबीसी, दलितों और मुसलमानों को मिलाकर एक नया सामाजिक गठबंधन बनाने की कोशिश कर रही है।

'पिता ने अपने समुदाय के हितों के लिए बीजेपी छोड़ दी'

संघमित्रा ने पिछले साल खुद को एक विकट स्थिति में पाया, जब मौर्य जो उस समय योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में मंत्री थे, ने बीजेपी के खिलाफ विद्रोह का झंडा फहराया था और सपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने तब कहा था कि उनके पिता ने अपने समुदाय के हितों के लिए बीजेपी छोड़ दी।

ये भी पढ़ें- 

महिला ने एयर होस्टेस के चेहरे पर मुक्का मारा-थूका, कपड़े उतार फ्लाइट में की परेड... मुंबई आ रही Vistara Flight में हंगामा

Budget Session 2023 Live Updates : बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार, थोड़ी देर में संसद भवन पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Latest Uttar Pradesh News