जम्मू कश्मीर के कठुआ में पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में तीन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। कठुआ पुलिस ने दूसरे सिक्योरिटी फोर्स के साथ मिलकर कठुआ जिले के बिलावर इलाके में तीन टेररिस्ट ठिकानों का भंडाफोड़ किया। सुरक्षाबलों की टीम को सात जनवरी को आतंकियों के होनी की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और जांच के दौरान आतंकियों के तीन ठिकानों का भंडाफोड़ हुआ है।
सुरक्षाबलों को बिलावर के धनु परोल, कलाबन के कमाद नाला के जंगल इलाके में देश विरोधी तत्वों की मूवमेंट के बारे में भरोसेमंद इंटेलिजेंस मिली थी। इंटेलिजेंस इनपुट पर तुरंत एक्शन लेते हुए, सिक्योरिटी फोर्स की जॉइंट टीमों ने टेररिस्ट को न्यूट्रलाइज करने के लिए एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान, अनजान टेररिस्ट ने सिक्योरिटी फोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके चलते पूरी रात फायरिंग जारी रही।
Image Source : Reporter Inputआतंकियों का ठिकाना
आतंकियों के पास क्या-क्या मिला?
सर्च ऑपरेशन के दौरान, एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला। सर्च ऑपरेशन को जारी रखते हुए, 16 जनवरी 2026 को, बिलावर के कालीखाड़ और कलाबन इलाकों में जॉइंट टीमों ने दो और आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ये चीजें मिलीं।
- 2 M4 खाली कारतूस
- देसी घी वाला एक प्लास्टिक का डिब्बा
- बादाम वाला एक पॉलीथीन पैकेट
- हाथ के दस्ताने
- एक टोपी
- एक कंबल
- एक तिरपाल शीट
- एक छोटा पाउच
- एक पॉलीथीन बैग
Image Source : Reporter Inputआतंकियों का ठिकाना
घने जंगल का फायदा उठाकर भागे आतंकी
मुठभेड़ के दौरान आतंकी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। इस दौरान सुरक्षाबलों का एक जवान घायल भी हुआ था। हालांकि, पुलिस ने आतंकियों का एक अहम ठिकाना ध्वस्त किया है। इसमें कंबल और खाने का सामान समेत कई ऐसी चीजें मिली हैं, जिससे यह साफ होता है कि इस हाल ही में इस्तेमाल किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें-
राजौरी में मिला 3.5 किलो IED, बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने विस्फोट कर ठिकाने लगाया
माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राकृतिक गुफा के दर्शन करने का सुनहरा मौका, साल में सिर्फ 2 महीने ही खुलती है यह