Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. राजौरी में मिला 3.5 किलो IED, बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने विस्फोट कर ठिकाने लगाया

राजौरी में मिला 3.5 किलो IED, बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने विस्फोट कर ठिकाने लगाया

बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने सफलतापूर्वक आईईडी में विस्फोट कर इसे खत्म कर दिया। इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह आईईडी सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बैग में मिला था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 15, 2026 11:50 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 11:50 pm IST
IED- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने 3.5 किलो आईईडी को बरामद कर बेअसर किया है। बम निरोधक दस्ते ने इसे सुनसान इलाके में विस्फोट कर निष्क्रिय किया। इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। भीड़भाड़ वाली जगह पर यह आईईडी धमाका कर बड़ा नुकसान कर सकता था। एसओजी राजौरी को जिले के मंजाकोट पुलिस थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह छिपा हुआ बैग मिला था, जिसमें आईईडी रखा हुआ था।

 
सुरक्षाबलों ने गांव काकोरा में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान एक छिपा हुआ बैग बरामद हुआ। उस बैग को खोलने पर, 49 आईआई के बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने लगभग 3.50 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया, जिसे बाद में सफलतापूर्वक ब्लास्ट कर दिया गया। जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

इंटेलिजेंस इनपुट के बाद चलाया ऑपरेशन

सिक्योरिटी फोर्स ने पीर पंजाल में एक बड़े काउंटर-टेरर ऑपरेशन में मंजाकोट सेक्टर के तहत आने वाले गांव काकोरा में एक बड़ी घटना को सफलतापूर्वक रोक दिया। यह ऑपरेशन एसओजी राजौरी ने खास इंटेलिजेंस इनपुट के बाद चलाया था। सर्च के दौरान, इलाके से एक संदिग्ध छिपा हुआ बैग बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि बैग में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस था, जिसका वजन ज्यादा से ज्यादा 3.5 किलोग्राम तक था, जिससे इलाके के लिए गंभीर खतरा था।

इलाके में जारी है सर्च ऑपरेशन

बम डिस्पोजल स्क्वॉड को तुरंत तैनात किया गया और एक्सप्लोसिव डिवाइस को कंट्रोल्ड डेटोनेशन से सुरक्षित रूप से न्यूट्रलाइज कर दिया गया, जिससे आम लोगों और सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा पक्की हो गई। किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बरामदगी के बाद, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आगे की जानकारी का इंतजार है।

यह भी पढ़ें-

माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राकृतिक गुफा के दर्शन करने का सुनहरा मौका, साल में सिर्फ 2 महीने ही खुलती है यह

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन दिखने के बाद सेना के जवान अलर्ट, सर्चिंग जारी

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement