A
Hindi News जम्मू और कश्मीर "लोकतंत्र की ऐसी तैसी!" केजरीवाल की गिरफ्तारी पर PDP और NC की तीखी प्रतिक्रिया

"लोकतंत्र की ऐसी तैसी!" केजरीवाल की गिरफ्तारी पर PDP और NC की तीखी प्रतिक्रिया

आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जम्मू कश्मीर के विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। PDP और नेशनल कांफ्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को 'लोकतंत्र पर धब्बा' बताया।

omar abdullah- India TV Hindi Image Source : PTI नेशनल कांन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला

आबकारी नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कांफ्रेस (NC)सहित जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को शुक्रवार को ‘‘लोकतंत्र पर धब्बा’’ बताया। विपक्षी दलों ने कहा कि इससे दुनिया भर में देश की छवि को ‘‘नुकसान’’ पहुंचा। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने इससे ‘‘सही’’ बताया। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने कहा, ‘‘यह सही फैसला है। चाहे कोई मुख्यमंत्री हो या नहीं। ईडी ने उन्हें 9 बार तलब किया था। हाईकोर्ट ने कल उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। यह साबित हो गया है कि वह घोटाले में शामिल हैं।’’ 

अब्दुल्ला बोले- लोकतंत्र की ऐसी तैसी!

वहीं नेशनल कांन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर कहा, ‘‘लोकतंत्र की ऐसी तैसी! 400 से अधिक सीट की कवायद के लिए, सत्तारूढ़ सरकार घबराई हुई है। आम चुनावों की घोषणा के कुछ ही दिनों के भीतर विपक्षी दल के एक मौजूदा मुख्यमंत्री को एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जाना लोकतंत्र पर एक धब्बा है।’’ 

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इस कायरतापूर्ण कारनामे ने इस आशंका को जाहिर कर दिया है कि सत्तारूढ़ दल चुनाव होने से पहले ही उनमें हेरफेर करके हताशापूर्ण कदम उठा रहा है। इतिहास गवाह है कि संयुक्त प्रतिरोध के सामने अत्याचार कभी हावी नहीं होता। हम डरेंगे नहीं।’’ 

"दुनिया भर में देश की छवि खराब होगी"

इतना ही नहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र तो बहुत पहले ही खत्म हो गया था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि हमारा देश, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है, में लोकतंत्र खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे देश को नुकसान होगा। इससे दुनिया भर में देश की छवि खराब होगी।’’ 

ये भी पढ़ें-