A
Hindi News झारखण्ड बोकारो में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला हथियारों की जखीरा, तीन दिन पहले नक्सलियों ने किया था हमला

बोकारो में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला हथियारों की जखीरा, तीन दिन पहले नक्सलियों ने किया था हमला

बोकारो में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। इससे पहले नक्सली सर्च ऑपरेशन पर निकली संयुक्त टीम पर हमला भी कर चुके हैं।

Weapon- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT हथियारों के साथ सुरक्षाबलों की टीम

झारखंड के हजारीबाग जिले में नक्सल रोधी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात हजारीबाग और बोकारो जिलों की सीमा के पास बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान यह जब्ती की गई। उन्होंने बताया कि जब्त सामग्री में दो एसएलआर राइफल, उनकी मैगजीन और बड़ी संख्या में कारतूस शामिल हैं। बिष्णुगढ़ के एसडीपीओ बीएन प्रसाद ने बताया कि अभियान अभी जारी है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। 

सर्च ऑपरेशन के दौरान मूरपा जंगल में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है। नक्सली गतिविधि को लेकर पुलिस और कोबरा बटालियन जवान यहां सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। तीन दिन पहले सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने हमला भी किया था, जिसमें कोबरा बटालियन के एक जवान की मौत हो गई थी। अब बोकारो और हजारीबाग सीमा के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। इस अभियान में बोकारो के चतरोचट्टी थाना की पुलिस भी शामिल थी।

Image Source : Reporter Inputबरामद हथियार

नक्सलियों का प्रतिरोध सप्ताह

भाकपा माओवादी संगठन प्रतिरोध सप्ताह मना रहा है, जिसके तहत नक्सलियों ने रविवार सुबह पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोलबोंगा गांव में एक एयरटेल मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था। इससे पहले शुक्रवार को भी नक्सलियों ने चार विस्फोट किए थे, जिसमें एक हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर शहीद हो गए थे और दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों घायलों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, नक्सली संगठन इस सप्ताह प्रतिरोध सप्ताह मना रहा है और इसी क्रम में सरकार तथा सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए है। इसी दौरान उन्होंने मोबाइल नेटवर्क को बाधित करने के उद्देश्य से एयरटेल टावर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

Image Source : Reporter Inputहथियारों का जखीरा

सर्च ऑपरेशन जारी

स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं और ग्रामीणों में भय एवं असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। वहीं, सुरक्षाबल नक्सलियों का हौसला तोड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

(बोकारो से मृत्युंजय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

सुरक्षाबलों की टीम पर दो बार नक्सलियों ने किया हमला, इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल, जवान की मौत

चाईबासा: 29 जंगली हाथियों के झुंड का उत्पात जारी, एक युवक की दर्दनाक मौत