A
Hindi News झारखण्ड झारखंड के लातेहार में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों को ले जा रही बस पलटी, 5 की मौत, 25 घायल

झारखंड के लातेहार में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों को ले जा रही बस पलटी, 5 की मौत, 25 घायल

लातेहार में हुए बस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक बारात लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

सड़क हादसा- India TV Hindi Image Source : FREEPIK सड़क हादसा

लातेहार: झारखंड के लातेहार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां बारातियों को ले जा रही एक बस पलट गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि यह बस बारात लेकर जा रही थी। उसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई।

बताया जाता है कि लातेहार के ओरसा घाटी में यह हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से बाराती झारखंड के लातेहर जा रहे थे लेकिन ओरसा घाटी के खतरनाक मोड़ पर बस हादसे का शिकार हो गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। 

 जैसे ही हादसे की खबर फैली आसपास के गांववाले लोगों की मदद के लिए दौड़ पड़े। बस से घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया। इसी बीच प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। फिर प्रशासनिक अमले ने राहत और बचाव का काम शुरू किया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है।