A
Hindi News एजुकेशन नौकरी इस राज्य ने पुलिस विभाग में निकाली बंपर भर्ती, योग्यता 10वीं पास, आवेदन आज से शुरू

इस राज्य ने पुलिस विभाग में निकाली बंपर भर्ती, योग्यता 10वीं पास, आवेदन आज से शुरू

इन पदों पर आवेदन करने के लिए 02 अप्रैल 2018 से लेकर 30 अप्रैल 2018 तक की तारीख निश्चित की गई है...

West Bengal Police recruitment 2018 | Representational Image PTI- India TV Hindi West Bengal Police recruitment 2018 | Representational Image PTI

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सरकार ने पुलिस विभाग में बंपर भर्ती निकाली है। यहां पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर 5,707 वैकंसी निकाली गई है। इसके लिए सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए 02 अप्रैल 2018 से लेकर 30 अप्रैल 2018 तक की तारीख निश्चित की गई है। इस भर्ती के लिए योग्यता हाईस्कूल पास मांगी गई है। वहीं उम्मीदवार को शारीरिक मानक और शारीरिक क्षमता परीक्षण से भी गुजरना होगा। आइए, जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी बातें। आप इस भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए http://policewb.gov.in/wbp/const-2018.php पर क्लिक कर सकते हैं।

इन 5,707 पदों में से 2087 अनारक्षित (UR), 1263 अनारक्षित (EC), 552 अनरक्षित (पूर्व सैनिक), 179 अनुसूचित जाति, 583 अनुसूचित जाति (EC), 139 अनुसूचित जाति (पूर्व सैनिक), 108 अनुसूचित जनजाति, 175 अनुसूचित जनजाति (EC), 169 OBC-A, 249 OBC-A (EC), 34 OBC (B), 164 OBC-B (EC) के लिए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 02 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक और शारीरिक क्षमता परीक्षण, अंतिम लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच रखी गई है।

जहां तक आवेदन शुल्क की बात है, तो सामान्य/OBC को 170 रुपये आवेदन शुल्क और 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 20 रुपये का भुगतान प्रोसेसिंग फीस के तौर पर करना होगा। इसका भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किसी भी बैंक से किया जा सकता है। इसके अलावा विभिन्न ई-पर्स के जरिए भी आप फीस का भुगतान कर सकते हैं। इन पदों के लिए 5400-25200 रुपये प्रति माह का वेतन और 2,600 रुपये का ग्रेड पे दिया जाएगा। उम्मीदवार 02 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक http://policewb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वे संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ निर्धारित आवेदन पत्र को 02 मई 2018 या उससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के कार्यालय में ऑफलाइन भेज सकते हैं।

Latest Education News