A
Hindi News लाइफस्टाइल डेटिंग मल्टीपल डेटिंग के है इच्छुक तो पहले इन बातों को जान लें

मल्टीपल डेटिंग के है इच्छुक तो पहले इन बातों को जान लें

मल्टीपल डेटिंग का मजा कौन नहीं लेना चाहता लेकिन इसके अपने फायदे और नुक्सान होते हैं जिसका आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए। अगर आप किसी लडकी को प्यार करते हैं और किसी वजह से वो

- India TV Hindi

मल्टीपल डेटिंग का मजा कौन नहीं लेना चाहता लेकिन इसके अपने फायदे और नुक्सान होते हैं जिसका आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

अगर आप किसी लडकी को प्यार करते हैं और किसी वजह से वो लडकी आपको छोड़ देती है या धोखा दे देती है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके पास अब भी विकल्प है।

ब्रेकअप के दर्द से उबरने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप खुद को एक नया मेकओवर दें। आप अपने लाइफस्टाइल को एकदम बदल डालिए और फिर देखिए क्या होता है। यकीन मानिए आप इस बदले रूप के जरिए डेटिंग का खुल कर आनंद ले सकेंगे।

लेकिन मल्टीपल डेटिंग में जोखिम भी है। युवा डबल डेटिंग कर भावनाओं से खिलवाड न करें क्योंकि ऎसा करने से आपके अंदर असुरक्षा की भावना घर कर जाएगी। आगे जिंदगी में भी आप जल्दी किसी पर विश्वास नहीं कर पाएंगे क्योंकि रिश्ते इसी विश्वास पर टिके होते हैं।

मल्टीपल डेटिंग बहुत खर्चीला भी होता है। साथ ही 2-3 गर्लफ्रेंडस को मैनेज करना तनाव भरा काम भी होता है।

ये तो आप जानते ही होंगे की अच्छी छवि बनाने में कई साल बीत जाते हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड् को मल्टीपल डेटिंग के बारे में पता चल जाता है तो आपकी गिनती धोखेबाज़ और झूठे लोंगों में की जाने लगती है साथ ही लडकियों के सामने आपकी इमेज यूज एण्ड थ्रो वाली बन सकती है।

अगर आप इस तरह के रिश्ते में सहज महसूस करने लगते है तो विवाह के बाद भी आपको काफ़ी परेशानी आ सकती है क्योंकि आदतों से पीछा छुड़ाना बड़ा मुश्किल होता है।

Latest Lifestyle News