A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बरसात में बचना चाहते हैं हेयर फॉल से तो भूल से भी भीगे बालों में न करें ये काम

बरसात में बचना चाहते हैं हेयर फॉल से तो भूल से भी भीगे बालों में न करें ये काम

बदलते मौसम में बालों पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं। खासकर बरसात के दिनों में हेयर फॉल की समस्या से हर किसी को गुजरना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करते हुए आप हेयर फॉल की समस्या से निजात पा सकते हैं।

<p>hair fall</p>- India TV Hindi hair fall

नई दिल्ली: बदलते मौसम में बालों पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं। खासकर बरसात के दिनों में हेयर फॉल की समस्या से हर किसी को गुजरना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करते हुए आप हेयर फॉल की समस्या से निजात पा सकते हैं।

बरसात में बालों को साफ रखना है जरूरी

बरसात में कोशिश करें बालों को साफ रखें। क्योंकि बरसात के मौसम में बाल ऑयली होने लगते हैं जिसकी वजह से बालों में डेंड्रफ की समस्या आम है। ऐसे में सबसे जरूरी है बालों का खास ख्याल रखा जाए। टाइम पर ऑयलिंग, शेम्पू, स्पा जरूर करें ताकि बालों में नमी बनी रहे साथ ही आपके बाल सिल्की और शाइनिग रहे। 

एंटी बैक्टीरियल शेम्पू

दूसरी और सबसे महत्वूर्ण बात बरसात के मौसम अपने बालों में एंटी बैक्टीरियल शेम्पू का इस्तेमाल करें। क्योंकि बरसात में स्कैल्प इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको सबसे जरूरी है ऐसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें जिससे बालों के फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाया जा सके।

भीगे बालों में जेल का इस्तेमाल न करें

भीगे बालों में भूल से भी जेल का इस्तेमाल न करें नहीं तो इससे आपके बाल कमजोर हो जाएंगे और हेयर फॉल की समस्या हो जाएगी।

भीगे बालों में टॉवल का इस्तेमाल न करें

भीगे बालों में टॉवल का इस्तेमाल न करें इससे आपके बाल टूटने लगेंगे। बाल सूख जाए तभी आप इसमें टॉवेल यूज करें।

भीगे बालों में कंघी का इस्तेमाल न करें

भीगे बालों में भूल से भी कंघी का इस्तेमाल न करें नहीं तो बाल टूटने ही लगेंगे। जब बाल सूख जाए तो इससे अच्छे से आप अपने बालों में कंघी करें।

Latest Lifestyle News