A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य किचन में रखी ये चीज, झाई, झुर्रियां और टैनिंग को कर देगी दूर, ऐसे करें इस्तेमाल

किचन में रखी ये चीज, झाई, झुर्रियां और टैनिंग को कर देगी दूर, ऐसे करें इस्तेमाल

Raw Milk For Skin Benefits: चेहरे पर झाई, झुर्रियां और मुहांसे की समस्या को किचन में रखी एक चीज से कम किया जा सकता है। इसके लिए आप रोजाना कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन एकदम सॉफ्ट और ग्लोइंग बन जाएगी।

Milk On Face- India TV Hindi Image Source : FREEPIK चेहरे पर लगाएं दूध

हमारी किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो सुंदरता में चार-चांद लगा देती हैं। इन्हीं में से एक चीज है दूध, जो सभी की रसोई में आसानी से मिल जाता है। ये दूध न सिर्फ सेहत के लिए सुपरफूड है, बल्कि इससे स्किन को भी कई फायदे मिलते हैं। दूध को चेहरे पर लगाने से आप खूबसूरत बन सकते हैं। इसके लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ और मुलायम हो जाती है। अगर सर्दियों में चेहरा रूखा होने लगे तो कच्चा दूध लगा सकते हैं। झुर्रियों को दूर करने के लिए भी कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है। कच्चा दूध फेस पर लगाने से झाई यानि पिग्मेंटेशन की समस्या भी कम हो जाती है। दूध में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो धूप में होने वाली टैनिंग को दूर कर चेहरे के दाग धब्बों को कम कर देता है। जानिए चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से क्या फायदा मिलता है।

चेहरे पर कच्चा दूध कैसे लगाएं

कच्चा दूध यानि बिना उबला हुआ दूध फेस के लिए अच्छा होता है। इसके लिए आपको एक बाउल में 2 चम्मच कच्चा दूध लेना है। इसे कॉटन की मदद से हल्के-हल्के पूरे चेहरे, गर्दन, हाथों और पैरों पर लगा लें। दूध को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर जब ये सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें। अगर आप साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल नहीं करते तो दूध में थोड़ी हल्दी मिलाकर भी लगा सकते हैं। इससे फेस पर और भी ज्यादा ग्लो आ जाएगा।

त्वचा पर कच्चा दूध लगाने से क्या फायदा मिलता है?

  • अगर आप रोजाना फेस पर कच्चा दूध लगाते हैं तो इससे झुर्रियों की समस्या दूर हो जाती है।
  • सर्दियों में हाथ, पैर और चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से स्किन एकदम मुलायम बनी रहती है।
  • कच्चा दूध आपकी स्किन टोन को एक समान बनाता है और सनबर्न को कम करने में मदद करता है।
  • दूध स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट करता है। इसे लगाने से त्वचा मॉइश्चराइज होती है।
  • कच्चे दूध लगाने से झुर्रियां कम होती है। इसमें लैक्टिक ऐसिड होता है जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।
  • अगर आपको चेहरे पर तुरंत ग्लो लाना है या स्किन को क्लीन करना है तो 5 मिनट के लिए चेहरे पर कच्चा दूध लगा लें।
  • सनबर्न में भी कच्चा दूध फायदा करता है। इससे टैनिंग कम होती है और डैमेज स्किन रिपेयर होती है।
  • दूध लगाने से फेस की डेड स्किन कम होती है। इससे फटे गाल और त्वचा साफ हो जाती है।
  • जिन लोगों को मुहांसे की समस्या है उन्हें कच्चा दूध जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • इससे स्किन पर जमा ऑयर और गंदगी साफ हो जाती है और मुहांसे निकलना कम हो जाता है।
  • सर्दियों में स्किन पर कच्चा दूध जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। ये त्वचा के लिए नेचुरल मॉइश्चराइज़र का काम करता है।

Baby Bath In Winter: ठंड में बच्चों को रात में नहलाकर रजाई में सुला देना सही है या गलत, इन बातों का रखें ख्याल

 

Latest Lifestyle News