A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर सुबह-सुबह महसूस होती है थकान और कमजोरी, एनर्जी के लिए इन सुपरफूड्स से करें दिन की शुरुआत

सुबह-सुबह महसूस होती है थकान और कमजोरी, एनर्जी के लिए इन सुपरफूड्स से करें दिन की शुरुआत

क्या आपको भी सुबह-सुबह एनर्जी की कमी महसूस होती है? अगर हां, तो आपको अपने डाइट प्लान में थोड़ा बहुत बदलाव करके जरूर देखना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे...

थकान-कमजोरी को दूर कैसे करें?- India TV Hindi Image Source : FREEPIK थकान-कमजोरी को दूर कैसे करें?

क्या आप भी सुबह उठने के बाद एनर्जेटिक फील नहीं कर पाते हैं? जिन लोगों को सुबह-सुबह थकान, कमजोरी और आलस महसूस होता है, उन्हें पोषक तत्वों से भरपूर खाने-पीने की कुछ चीजों को अपने डाइट प्लान का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। इस तरह के सुपरफूड्स को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करना शुरू कर दीजिए। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

करें ड्राई फ्रूट्स का सेवन

हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर एनर्जी लेवल को बूस्ट करने के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने की सलाह देते हैं। सुबह-सुबह बादाम, पिस्ता, अखरोट, चिया सीड्स और कद्दू के बीज का सेवन करना आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। ड्राई फ्रूट्स खाकर अपने दिन की शुरुआत करने की वजह से आप दिन भर एनर्जेटिक फील कर पाएंगे।

ब्रेकफास्ट में क्या-क्या शामिल किया जा सकता है?

ब्रेकफास्ट में पोषक तत्वों से भरपूर दलिया खाकर भी अपनी बॉडी के एनर्जी लेवल्स को बूस्ट किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीन टी या फिर ब्लैक टी भी थकान और कमजोरी की समस्या को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है। अगर आप चाहें तो अंडे का सेवन करके भी दिन भर एनर्जेटिक फील कर सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इन सुपरफूड्स को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करना बेहद जरूरी है।

करें फलों का सेवन

सेब, ब्लूबेरी, नाशपाती, केला और संतरे जैसे फ्रूट्स खाकर अपने दिन की शुरुआत करें और दिन भर एनर्जेटिक फील करें। औषधीय गुणों से भरपूर आंवला भी थकान और कमजोरी की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। एवोकाडो और मशरूम जैसे सुपरफूड्स को सही मात्रा में और सही तरीके से डाइट प्लान में शामिल कर, बॉडी के एनर्जी लेवल्स को काफी हद तक बूस्ट किया जा सकता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Lifestyle News