A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ पसीना बहाए बगैर ऐसे करें मोटापा कम, जानें कैसे

पसीना बहाए बगैर ऐसे करें मोटापा कम, जानें कैसे

अमेरिका रेडियोलॉजिस्ट ने एक नए इमेड गाइडेड ट्रीटमेंट विकसित किया है, जिसे बैरियाटिक अर्टेरियल इमोबोलिजेशन (बीएई) कहा जाता है। यह पेट के एक हिस्से में खून की आवाजाही रोक देता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

weight loss- India TV Hindi weight loss

हेल्थ डेस्क: आज के समय में 100 में से 90 लोग मोटापा से परेशान है। जिसके लइे वह क्या नहीं करते है। अधिक डाइटिग करना, जिम जाना, घंटो वर्कआउट करना जैसे जानें कितने काम करते है। लेकिन अनियमित खानपान, रहन-सहन के कारण मोटापा कम करने में अधिक समय लगता है।

ये भी पढ़े-

जिसके कराण हमें कभी-कभी शार्मिंदा होना पड़ता है। लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप बिना ज्यादा मेहनत किए। इस समस्या से निजात पा सकते है। वो भी बिना किसी सर्जरी के ऐप अपना मजन कम कर सकते है।

अमेरिका रेडियोलॉजिस्ट ने एक नए इमेड गाइडेड ट्रीटमेंट विकसित किया है, जिसे बैरियाटिक अर्टेरियल इमोबोलिजेशन (बीएई) कहा जाता है। यह पेट के एक हिस्से में खून की आवाजाही रोक देता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

ये है एक नया तरीका
अमेरिका के जॉन्स होपकिंग्स विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर क्लिफोर्ड वेइस ने बताया कि वर्तमान समय में मोटापे का इलाज व्यवहार में बदलाव, खान-पान व व्यायाम, दवाइयां व सर्जरी के माध्यम से किया जाता है। लेकिन हम इस नए बीएई तरीके को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह लोगों को मोटापा से निजात दिलाएगी।

इस शोध में ये बात सामने आई कि सर्जिकल गैस्ट्रिक बायपास प्रक्रिया (बैरियाटिक सर्जरी) की तुलना में इसमें कोई चीड़फाड़ नहीं की जाती है और व्यक्ति को जल्द ही सामान्य हो जाता है। इस शोध के दौरान सभी मरीजों में वजन की कमी और भूख में कमी देखी गई।

एक महीने बाद उनके वजन में 5.9 फीसदी की कमी देखी गई। छह महीने बाद उनका वजन 13.3 फीसदी घट गया। इस शोध के वेंकुवर, कनाडा में चल रहे सालाना वैज्ञानिक बैठक सोसाइटी ऑफ इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी 2016 में प्रस्तुत किया गया।

 

Latest Lifestyle News