A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा नींबू ने इस तरह निकाले ज्यादा रस, साथ ही जाने और भी Kitchen Tricks

नींबू ने इस तरह निकाले ज्यादा रस, साथ ही जाने और भी Kitchen Tricks

कई बार हमें ऐसे कामों के बारें में याद नहीं आता है। जिसके कारण हमें खाने बनाते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए हम आपके लिए ऐसे ट्रिक्स लेकर आए है। जिसे अपनाकर आप किचन के कामों को कुछ आसान कर सकते है।

kitchen tips- India TV Hindi kitchen tips

नई दिल्ली: किचन में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो खाना बनाते समय बहुत लाभ मिल सकते हैं। कई बार हमें ऐसे कामों के बारें में याद नहीं आता है। जिसके कारण हमें खाने बनाते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए हम आपके लिए ऐसे ट्रिक्स लेकर आए है। जिसे अपनाकर आप किचन के कामों को कुछ आसान कर सकते है।

  • अगर आपकी किचन के चिपचिपापन हो गया है तो उसके ऊपर थोड़ा सा ब्लीच पाउडर डाल दें, थोड़ी देर बार ब्रेश से साफ कर लें।
  • आटा गूथते समय पानी के साथ थोड़ा सा दूध डालने से रोटियां स्वादिष्ट और मुलायन बनेगी।
  • नींबू को थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में रख दें या फिर माइक्रोवेव में रख दें। ज्यादा रस निकलेगा।
  • अगर आप चाहते है कि आपका मिक्सर के ब्लेड में हमेशा तेज धार रहें, तो महीने में एक बार नमक डालकर चला दें।
  • अगर आप अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना चाहते है, तो अपनी किचन में पर्याप्त मात्रा में रोशनी आने दें।
  • चीनी के डिब्बे में 6-7 लौंग डालकर रखेंगे तो डिब्बे में चीटियां नहीं होगी।

Latest Lifestyle News