A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Recipe: नवरात्रि में आप भी आसानी से घर में बना सकते हैं कुट्टू आटा पकौड़ा

Recipe: नवरात्रि में आप भी आसानी से घर में बना सकते हैं कुट्टू आटा पकौड़ा

नवरात्रि में 9 दिनों के व्रत के दौरान आप कई ऐसे दिलचस्प पकवान आसानी से घर में बना सकते हैं। जिसे खाने के बाद आप एनर्जेटिक फिल करने के साथ-साथ आप अच्छा महसूस करेंगे। इस नवरात्र आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकते हैं जो शायद ही आपने पहले ट्राई न किया होगा।

कुट्टू के पकौड़े- India TV Hindi कुट्टू के पकौड़े

नई दिल्ली: नवरात्रि में 9 दिनों के व्रत के दौरान आप कई ऐसे दिलचस्प पकवान आसानी से घर में बना सकते हैं। जिसे खाने के बाद आप एनर्जेटिक फिल करने के साथ-साथ आप अच्छा महसूस करेंगे। इस नवरात्र आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकते हैं जो शायद ही आपने पहले ट्राई न किया होगा।

पकौड़े बनाने की विधि

आज हम आपको कुट्टू के आटे से बने पकौड़ों की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है, आइए जाने  कुट्टू आटा पकौड़ा बनाने की विधि के बारे में। इसे बनाने के लिए कुट्टू का आटा- 250 ग्राम, आलू- 5 उबले हुए, हरी मिर्च- 2, मूंगफली- 1 चम्मच, अनारदाना 1 चम्मच, सेंधा नमक- स्वादानुसार, पानी- आधा कप, तेल- तलने के लिए लीजिए। 

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में उबले हुए आलू लेकर मैश कर लें। अब इसमें कटी हुई मिर्च, मूंगफली, अनारदाना, सेंधा नमक डालकर कुट्टू का आटा मिलाएं। अब इसे अच्छे से मिलाकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पेस्ट बनाएं। अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और इसमें पकौड़े का पेस्ट डालकर गोल्डन होने तक फ्राई करें, अब तले हुए पकौड़े को टिश्यू पेपर पर निकालें। जिससे इन में मौजूद एक्स्ट्रा आयल निकल जायेगा। अब आपके कुट्टू के आटे के पकौड़े तैयार हैं, अब इसे गरमा गरम चाय के साथ इसका स्वाद चखे।

 

Latest Lifestyle News