India TV Lifestyle DeskPublished : Aug 19, 2020 06:26 am ISTUpdated : Aug 19, 2020 06:29 am IST
वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश ने कल बात की थी सभी दिशाओं के अनुसार अलग-अलग रंग की कैंडल्स लगाने के बारे में और आज हम विस्तार से इस विषय पर चर्चा करेंगे कि किस दिशा में कौन-से रंग की कैंडल्स लगाने से क्या शुभ फल मिलते हैं। इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल्स लगाने के बारे में।
ये तो हमने आपको कल ही बता दिया था कि वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल्स का चुनाव करना चाहिए। दरअसल, पूर्व दिशा का संबंध काष्ठ से है और काष्ठ का संबंध हरे रंग से है। अतः इस दिशा में हरे रंग की कैंडलेस लगाने से आपको उस दिशा से संबंधित शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल्स लगाने से आपके ज्येष्ठ पुत्र, यानी घर के बड़े बेटे की जीवन की गति हमेशा बनी रहती है। उसकी सफलता के मार्ग में किसी तरह की परेशानी नहीं आती। साथ ही इससे आपके पैर मजबूत रहते हैं और पैर संबंधी बीमारियों से आपको छुटकारा मिलता है।