A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र द्वारकाधीश मंदिर: जानिए श्री कृष्ण की जन्मभूमि के बारें में रोचक बातें

द्वारकाधीश मंदिर: जानिए श्री कृष्ण की जन्मभूमि के बारें में रोचक बातें

कुंज गलियों में सैकड़ो मंदिर है। जन्म भूमि के इतनी भव्यता और पौराणिक महत्व है किसी का तो वह है द्वारकाधीश मंदिर। शास्त्रों में कहा जाता है कि जिसने इस मंदिर क दर्शन नहीं किएं उसका मथुरा आना बेकार होता है। जानिए इस मंदिर के बारें में रोचक बातें..

dwarkadheesh temple mathura - India TV Hindi dwarkadheesh temple mathura

धर्म डेस्क: कुंज गलियों में सैकड़ो मंदिर है। जन्म भूमि के इतनी भव्यता और पौराणिक महत्व है किसी का तो वह है द्वारकाधीश मंदिर। शास्त्रों में कहा जाता है कि जिसने इस मंदिर क दर्शन नहीं किएं उसका मथुरा आना बेकार होता है।

साल 1814 ग्वालियर के सेठ गोकुल दास पारिक से द्वारकाधीश मंदिर का निर्माण कराया था। महल के स्वरुप कितना भव्य है। इसे आप देखकर जान जाएंगे।

इस मंदिर की देखरेख भल्लाभाचार्य के संप्रदाय के अनुयायी करते है। मथुरा नगर के राजा धीराज बाजार में स्थित ये अपने सांस्कृतिक और वैभव के कारण काफी फेमस है।

ये भी पढ़ें:

यह मंदिर 120 फीट लंबी और 108 फीट लंबी चौडे एक चौकी पर बना है। मुख्यद्वार को मिलाकर दर्जनों स्तंभो को मिलाकर अनगिनत झरोखे बने हुए है। प्रवेश द्वार पर मंदिर के अंदर आने के लिए सीडिया लगी है। जानिए द्वारकाधीश मंदिर के बारें में और रोचक बातें।

Latest Lifestyle News