A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र महालक्ष्मी व्रत आज से शुरू, 16 दिनों तक राशिनुसार इस तरह करें पूजा, बरसेगा धन

महालक्ष्मी व्रत आज से शुरू, 16 दिनों तक राशिनुसार इस तरह करें पूजा, बरसेगा धन

आचार्य इंदु प्रकाश जानिए महालक्ष्मी व्रत के इन सोलह दिनों के दौरान आपकी राशि अनुसार विशेष तरीके से पूजा करने के बारे में। जिससे आपको हर काम में सफलता प्राप्त हो। इसके साथ ही धनलाभ भी होगा।

महालक्ष्मी व्रत आज से शुरू, 16 दिनों तक राशिनुसार इस तरह करें होम, बरसेगा धन- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ASHCHITALIYA महालक्ष्मी व्रत आज से शुरू, 16 दिनों तक राशिनुसार इस तरह करें होम, बरसेगा धन  

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की राधा अष्टमी है। आज से सोलह दिवसीय महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है। ये सोलह दिवसीय महालक्ष्मी व्रत आज से शुरू होकर 10 सितंबर तक चलेंगे। जो व्यक्ति महालक्ष्मी के इन सोलह दिनों का व्रत करेगा और  मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा-अर्चना  और उनके मंत्रों का उच्चारण करेगा, उसे अखण्ड लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। उसके घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी और हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी | 

आचार्य इंदु प्रकाश जानिए इन सोलह दिनों के दौरान आपकी राशि अनुसार विशेष तरीके से होम करने के बारे में। जिससे आपको हर काम में सफलता प्राप्त हो। 

मेष राशि 
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान मधु, घी और शक्कर से युक्त बेल के फलों से होम करना चाहिए। 

वृष राशि 
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान कमल के सूखे फूलों से  हवन करना चाहिए। 

Mahalaxmi Vrat 2020: 16 दिनों तक चलेगा महालक्ष्मी व्रत, जानें पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

मिथुन राशि 
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान चावल से होम करना चाहिए। 

कर्क राशि 
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान घी में दुर्वा भीगोकर होम करना चाहिए। 

सिंह राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान घी में मदार की लकड़ी डुबोकर होम करना चाहिए। 

Pitri Paksha 2020: 1 सितंबर से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, जानें इसका महत्व और इसके पीछे की कथा

कन्या राशि 
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान घी में गिलोय डुबोकर होम करना चाहिए। 

तुला राशि
आपको माता महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिये इन 16 दिनों के दौरान घी से युक्त नन्द्यावर्त के पुष्पों, पीली सरसों और लक्ष्मीवल्ली, जिसे मेषश्रृंगी भी कहते हैं, उससे हवन करना चाहिए | अगर आपको सारी चीज़ें न मिलें, तो इनमें से जो भी चीज़ें मिले, उनसे हवन कीजिये। 

वृश्चिक राशि 
आपको इन 16 दिनों के दौरान काली मिर्च, जीरा और सूखे नारियल की गिरी से युक्त गुड़ और घी में पके हुए पुओं का होम करना चाहिए। 

धनु राशि 
आपको इन 16 दिनों के दौरान गुड़ मिश्रित जौ, तिल और चावल से होम करना चाहिए। 

कलयुग में इस एक चीज से संपन्न व्यक्ति को ही मिलता है सम्मान, बाकियों का अस्तित्व इनके आगे पड़ जाता है फीका

मकर राशि 
आपको इन 16 दिनों के दौरान सफेद तिल से होम करना चाहिए। 

कुंभ राशि 
आपको इन 16 दिनों के दौरान दूध, चावल की खीर से होम करना चाहिए। 

मीन राशि 
आपको इन 16 दिनों के दौरान घिसे हुए नारियल की गिरी में घी मिलाकर होम करना चाहिए। 

वास्तु टिप्स: नैऋत्य कोण में इस रंग की मोमबत्ती लगाना होता है शुभ, पेट से संबंधित परेशानियों से मिलता है छुटकारा

Latest Lifestyle News