Vastu Tips: घर का निर्माण कराते समय ध्यान रखें ये बातें, हमेशा बनी रहेगी खुशहाली
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में उत्तर-पूर्व दिशा का कोना जितना हो सके, खाली रखना चाहिए। साथ ही उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा के कमरों की दीवारे दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवारों से हल्की और पतली बनानी चाहिए।
India TV Lifestyle DeskPublished : Oct 20, 2020 06:26 am ISTUpdated : Oct 20, 2020 12:33 pm IST
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर के निर्माण से जुड़ी कुछ बात करेंगे। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में उत्तर-पूर्व दिशा का कोना जितना हो सके, खाली रखना चाहिए। साथ ही उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा के कमरों की दीवारे दक्षिण या पश्चिम दिशा की दिवारों से हल्की और पतली बनानी चाहिए। इसके अलावा अगर आप अंडर ग्राउंड पानी का टंक बनवाना चाहते हैं तो उत्तर-पूर्व दिशा में बनवा सकते हैं। इससे सबके जीवन में खुशहाली रहेगी।
फर्श या छत पर पाइप के द्वारा पानी की निकासी के लिये ढलान भी उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखनी चाहिए। आपको बता दूं उत्तर दिशा की तरफ जल का इतना महत्व है कि अगर घर में कोई व्यक्ति पीड़ा से तड़प रहा हो, तो इस दिशा में एक बर्फ का टुकड़ा रखने से पीड़ा में राहत मिलती है।